Home छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स की व्यापारियों से अपील, दोपहर 1 बजे के...

चेम्बर ऑफ कॉमर्स की व्यापारियों से अपील, दोपहर 1 बजे के बाद खोलें दुकान..

28

छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मई को होने जा रहा है। जनता अपने मताधिकार का उपयोग कर जनादेश देगी। सरकार, प्रशासन व सामाजसेवक सभी जनता को मतदान करने के लिए प्रेरित करने में जुटे हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने भी ”पहले मतदान-फिर दुकान” के नारे के साथ व्यापारियों से दोपहर 1 बजे के बाद ही दुकान खोलने की अपील की है।

चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि, लोकतंत्र के महापर्व में जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंगलवार, दिनांक मई 2024 को होने जा रहे लोकसभा चुनाव में ”पहले मतदान-फिर दुकान” के तहत शत् प्रतिशत मतदान के लिए उन्होंने मई 2024 को प्रदेश के लोकसभा सीटों में होने जा रहे चुनाव पर व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दोपहर 1 बजे के बाद खोलने का आग्रह किया है।

इसके साथ ही चेम्बर ने सभी व्यापारिक संगठनों, इकाइयों के पदाधिकारियों और सभी व्यापारियों से अपील की है कि, वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपने परिवार, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों सहित आसपास के लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here