Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही गर्मी, बिलासपुर, रायपुर-दुर्ग में तापमान 44 डिग्री...

छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही गर्मी, बिलासपुर, रायपुर-दुर्ग में तापमान 44 डिग्री पार

24

छत्तीसगढ़ में इन दिनों गर्मी चरम पर है. बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के बेमेतरा का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने बिलासपुर, रायपुर एवं दुर्ग संभाग के जिलों में आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई है. इसके बाद अधिकतम तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट होने की संभावना है.

6 मई से प्रदेश के एक दो स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने तथा अंधड़ की गतिविधियां होने के आसार हैं. राजधानी रायपुर का अधिकतम 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

मौसम विशेषज्ञ संजय बैरागी ने बताया कि छत्तीसगढ़ का मौसम शुष्क था. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बेमेतरा का 44.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री सेल्सियस बलरामपुर का दर्ज किया गया है. आगे बताया कि एक चक्रवाती परिसंचरण मराठवाड़ा से आंतरिक कर्नाटक होते हुए, दक्षिण तमिलनाडु तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है.

इसके अलावा उत्तर-पूर्वी बिहार के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से प्रारम्भ होकर एक द्रोणिका, गंगीय पश्चिम बंगाल होते हुए उत्तर ओडिशा तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर स्थित है. जिसकी वजह से प्रदेश में एक दो स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने एवं अंधड़ चलने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

 का सर्वाधिक अधिकतम तापमान 44 डिग्री पार
मौसम विभाग के अनुसार माना एयरपोर्ट का अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री, बिलासपुर का 43 डिग्री, पेंड्रारोड़ का 42.5 डिग्री, अंबिकापुर का 40.6 डिग्री, जगदलपुर का 39.7 डिग्री, दुर्ग का 42.9 डिग्री, राजनांदगांव का 43 डिग्री, कोरिया का 40.8 डिग्री, सूरजपुर का 41.7 डिग्री, बलरामपुर का 41.4 डिग्री, सरगुजा का 40.6 डिग्री, जशपुर 41.4 डिग्री, कोरबा का 42.8 डिग्री, रायगढ़ का 43.8 डिग्री, मुंगेली का 42.7 डिग्री, बेमेतरा का 44.2 डिग्री, बालोद का 43.3 डिग्री, कांकेर का 41.7 डिग्री, नारायणपुर का 40.1 डिग्री, बस्तर का 39.7 डिग्री, बीजापुर का 41 डिग्री और दंतेवाड़ा का अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here