Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर जोन की 22 ट्रेनें रद्द, एमपी-नागपुर तक होगा असर, जानें कौन...

बिलासपुर जोन की 22 ट्रेनें रद्द, एमपी-नागपुर तक होगा असर, जानें कौन सी ट्रेन कब तक कैंसिल?

35

छत्तीसगढ़ में बिलासपुर जोन की 22 ट्रेनें 8 मई से अलग-अलग दिनों में रद्द की जा रही हैं. दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के नेता जी सुभाष चंद्र बोस रेलवे स्टेशन पर निर्माण कार्य किया जाएगा. इस वजह से ये ट्रेनें रद्द की जा रही हैं. इस दौरान बिलासपुर, रायपुर और नागपुर रेल मंडल की ट्रेनें प्रभावित होंगी. प्रभावित होने वाली ट्रेनों में तीन एक्सप्रेस ट्रेनें और 19 मेमो पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों के रद्द होने का असर रीवा, बालाघाट सहित अन्य रूट पर भी होगा. समर वेकेशन और शादियों के सीजन में ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है.

रेलवे प्रबंधन ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) रेलवे स्टेशन पर एलएचएस पुशिंग का काम किया जा रहा है. यह काम 8 से 10 मई तक और फिर 19 से 30 मई तक किया जाएगा. इस वजह से डोंगरगढ़ से चलने वाली 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 8 से 10 मई तक रद्द रहेगी. गोंदिया से चलने वाली 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल 9 से 11 मई तक रद्द रहेगी. गोंदिया से चलने वाली 08713 गोंदिया-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल 8 से 10 मई तक रद्द रहेगी. सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08716 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) -गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल 9 से 11 मई तक रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों पर होगा असर

सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08756 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल दिनांक 9 से 11 मई तक रद्द रहेगी.
रामटेक से चलने वाली 08751 रामटेक-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल 9 से 11 मई तक रद्द रहेगी.
सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08754 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) –रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल 8 से 10 मई तक रद्द रहेगी.
रामटेक से चलने वाली 08755 रामटेक-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल 8 से 10 मई तक रद्द रहेगी.
सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08714 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) बालाघाट मेमू पैसेंजर स्पेशल 8 से 10 मई तक रद्द रहेगी.
बालाघाट से चलने वाली 08715 बालाघाट-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल 8 से 10 मई तक रद्द रहेगी.
सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 08281 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- तिरोडी पैसेंजर स्पेशल 8 से 10 मई तक रद्द रहेगी.
तिरोडी से चलने वाली 08284 तिरोडी-तुमसर रोड पैसेंजर स्पेशल 8 से 10 मई तक रद्द रहेगी.
तुमसर रोड से चलने वाली 08283 तुमसर रोड-तिरोडी पैसेंजर स्पेशल 8 से 10 मई तक रद्द रहेगी.
तिरोडी से चलने वाली 08282 तिरोडी- सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) पैसेंजर स्पेशल 8 से 10 मई तक रद्द रहेगी.
टाटानगर से चलने वाली 18109 टाटानगर-सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस 8 मई तक रद्द रहेगी.
सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 18110 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)- टाटानगर एक्सप्रेस 8 से 10 मई तक रद्द रहेगी.
नागपुर से चलने वाली 11201नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस 8 से 10 मई तक रद्द रहेगी.
शहडोल से चलने वाली 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस 9 से 11 मई तक रद्द रहेगी.
सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) से चलने वाली 11755 सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-रीवा एक्सप्रेस 8, 10, 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 और 31 मई तक रद्द रहेगी.
रीवा से चलने वाली 11756 रीवा- सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस 7, 9, 10, 12, 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26 28 और 30 मई को रद्द रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here