छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) आज दोपहर 12.30 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. परिणाम माशिमं के सभा गृह में जारी किए जाएंगे. माशिमं अध्यक्ष रेणु पिल्ले परिणाम घोषित करेंगे. अचार संहिता की वजह से कायक्रम में शिक्षा मंत्री शामिल नहीं होंगे. स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद मण्डल की वेबसाईट https://cgbse.nic.in, https://cg.results.nic.in और https://results.cg.nic.in पर देख सकते हैं.