Home छत्तीसगढ़ एक ही विद्यालय में पढ़ने वाले दो छात्रों ने प्रदेश के टॉप...

एक ही विद्यालय में पढ़ने वाले दो छात्रों ने प्रदेश के टॉप टेन में दर्ज कराया अपना नाम…

14

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी किया है. वाड्रफनगर विकासखण्ड के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बरतीकला के दो छात्र पीयुष कनौजिया और साहिल खान ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा में प्रदेश के टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है.प्रदेश में सातवां स्थान हासिल करने वाले पीयूष कनौजिया ने छत्तीसगढ़ में टॉप टेन में आने पर खुशी जताते हुए कहा कि रोजाना 6 से 7 घंटे पढ़ाई करता था. मेरे माता-पिता और मेरे शिक्षकों को विश्वास था कि मैं टॉप टेन में स्थान हासिल करुंगा. उन्होंने बताया कि कहीं कोचिंग नहीं ली. शिक्षकों की मदद से उन्होंने पढ़ाई की है. उन्होंने बताया कि यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस बनना चाहते हैं.वहीं टॉप 10 में नौवां स्थान हासिल करने वाले साहिल खान ने चर्चा में बताया कि उन्होंने अच्छे से गहराई से अध्ययन किया था. शिक्षक जो बताते थे, उन पर पूरा ध्यान देता था, और घर जाकर भी उनकी बताई बातों को दोहराता था. इसके साथ ही शुरू से ही पांच साल का मॉडल पेपर और बहुत से टेस्ट पेपर लेकर उसकी तैयारी कर रहे थे. क्योंकि इन्हीं पांच साल के पेपरों से सवाल पूछा जाता है. इसकी तैयारी कर अंकों को और अधिक बढ़ा पाया. साहिल ने बताया कि आगे चलकर विधि की पढ़ाई कर वकील बनना चाहता हूं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here