छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं. इस बार भी कांकेर के बच्चों को काफी अच्छा प्रदर्शन रहा. कांकेर जिले के 9 छात्र छात्राओं ने पूरे राज्य में टॉप 10 में जगह बनाई है.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित किए. इस बार नक्सल प्रभावित कांकेर जिले के 9 छात्र छात्राओं ने पूरे राज्य में टॉप 10 में जगह बना कर जिले का रुतबा बरकरार रखा है. पिछले कुछ सालों से लगातार सीजी बोर्ड परीक्षा के नतीजों में कांकेर जिला के छात्र छात्राओं का दबदबा कायम रहा है.
12वीं परीक्षा के नतीजे में जिले के 3 छात्रों ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. वहीं 10वीं बोर्ड के नतीजों में 6 छात्र छात्राओं ने टॉप 10 में जगह बनाकर जिले का नाम रोशन किया है. इस बार भी जिले की बेटियों ने बाजी मारी है. 9 में 8 छात्राएं मेरिट लिस्ट में हैं, जिसमें घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र की छात्राएं शामिल है
नक्सल प्रभावित क्षेत्र मटोली की माला विश्वास ने 10वीं बोर्ड में 9वां स्थान प्राप्त किया है. माला एक किसान परिवार की बेटी हैं और बिना ट्यूशन के माला ने 97.33% अंक लाया है. माला आगे जाकर शिक्षक बनना चाहती है.
छोटे से गांव कटतरा की रहने वाली वर्षा साहू ने प्रयास आवासीय विद्यालय कांकेर में रहकर 97.33 %अंक लाकर राज्य में 9 वां स्थान प्राप्त किया है. आगे चलकर डॉक्टर बनने का सपना है. स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल भानुप्रतापपुर की छात्रा तान्याश्री मढरिया ने भी 97.33% अंक लाकर मेरिट में जगह बनाई है. वहीं नक्सल प्रभावित मरोड़ा स्कूल की 12वीं की छात्रा कंकना घरामी ने बोर्ड परीक्षा में दूसरी बार पूरे राज्य स्थान प्राप्त किया है.
10वीं बोर्ड में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली कंकना ने 12वीं में 8वां स्थान प्राप्त किया और जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने इसका पूरा श्रेय अपने बड़े भाई को दिया है. इनके पिता शिक्षक है और उन्होंने बताया कि कंकना शुरू से मेधावी रही है. हमको विश्वास था कि यह फिर से बोर्ड नतीजों में राज्य में स्थान बना रही है. नक्सल प्रभावित जिले में छात्र छात्राओं ने अपना रुतबा कायम रखा है, छात्र छात्राओं के नतीजों ने नक्सल प्रभावित कांकेर जिले का नाम रोशन कर दिया है.