मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ओडिशा दौरे से लौट आए है. पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि आज तीसरी बार ओडिशा दौरे पर गए हुए थे. जहां उन्होंने कालाहांडी लोकसभा के नुआपाड़ा और जूनागढ़ में भाजपा प्रत्याशी मालविका देवी के लिए चुनावी की. उन्होंने बताया कि दोनों जगहों पर चुनावी सभा काफी सफल रही, भीषण गर्मी के बावजूद काफी संख्या में लोग जुटे थे. सीएम साय ने कहा कि इस बार ओडिशा में इस बार परिवर्तन होने जा रहा है. ओडिशा की अधिकांश सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी.
छत्तीसगढ़ में घोटालों को लेकर चल रही केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई पर सीएम साय ने कहा कि प्रदेश में हुए विभिन्न घोटाले में जांच चल रही है, और जो भी इनमें संलग्न है उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई को लेकर सीएम साय ने कहा कि हम मजबूती से लड़ाई लड़ रहे है, कल 12 नक्सली मारे गए है और आज धमतरी में एक नक्सली मारा गया है.