पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर हिरी थाना क्षेत्र में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि बिलासपुर रतनपुर बाई पास हाईवे के ग्राम बेलमुंडी के पास बने यार्डनुमा जगह में 8 से 10 हथियारबंद शातिर अपराधी मौजूद है जो किसी घटना को अंजाम देने वाले है. इस सूचना के आधार पर पुलिस मौके पहुंची और घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि पुलिस को घेराबंदी करते देख यार्ड के पास मौजूद अपराधियों ने अपने हाथ में रखे लोडेड पिस्टल, देशी कट्टा और धारदार हथियारों को दिखाकर पुलिस को ललकारते हुए गोली मार देने की धमकी दी. जिसके बाद पुलिस टीम ने बहादूरी से उन्हें चारो ओर से रणनीति पूर्वक घेरकर धरदबोचा.