Home छत्तीसगढ़ इंटरनेशनल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ की बिटिया आशिका को मिला...

इंटरनेशनल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ की बिटिया आशिका को मिला पहला स्थान, 4 साल की उम्र से कर रही कथक नृत्य

14

नेपाल में आयोजित इंटरनेशनल डांस एंड म्यूजिक फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ की नन्ही बिटिया आशिका ने प्रथम स्थान हासिल किया. उन्हें नृत्य मनकामना बालेश्वर सम्मान से सम्मानित किया गया.

बता दें कि 11 एवं 12 मई को नेपाल के काठमांडू में आयोजित 10वीं अंतर्राष्ट्रीय डांस एवं म्यूजिक फेस्टिवल में रायपुर की बेटी आशिका सिंघल (6 वर्ष) ने जूनियर कथक विधा में बेहतर प्रदर्शन किया. यह आयोजन उत्कल युवा संस्कृति संघ ने नेपाल फिल्म कैम्प के स्टूडियो थियेटर में किया था. दो दिवसीय इस आयोजन में 4 से भी ज्यादा हिंदू राष्ट्र के 30 से भी ज्यादा राज्यों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें छत्तीसगढ़ की राजधानी में स्थित नेहासिंघ क्लासिक एकेडमी की ओर से आशिका सिंघल छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधत्व कर रही थी. उनकी प्रस्तुति देख मौजूद अतिथि भी आवक रह गए.

4 साल की उम्र से कथक कर रही आशिका ने 20 से भी ज्यादा प्रतिभागियों को पीछे छोड़ प्रथम स्थान हासिल किया. आयोजन समिति के चेयरमैन परवा पटनायक, मुख्य सलाहकार न्यायधीश डीपी चौधरी, अध्यक्ष डॉक्टर विजयानंद सिंग की मौजूदगी में आशिका को जूनियर केटेगिरी में प्रथम स्थान पर नृत्य मनकामना बालेश्वरी सम्मान से स्मानित किया गया. आशिका अवंती विहार के श्रृष्टि प्लाजो में रहने वाले व्यवसायी अमित सिंघल की बेटी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here