Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में बैकफुट पर नक्सली : 30 नक्सलियों ने किया सरेंडर, इनमें...

छत्तीसगढ़ में बैकफुट पर नक्सली : 30 नक्सलियों ने किया सरेंडर, इनमें कई इनामी, सीएम साय बोले – नक्सलवाद का दामन छोड़ मुख्यधारा में आने वालों के पुनरुत्थान के लिए सरकार तत्पर

8

छत्तीसगढ़ में नक्सल संगठन लगातार कमजोर होते दिखाई दे रहा. आज बीजापुर में नक्सल संगठन से तौबा कर 30 नक्सलियों ने DIG CRPF और बीजापुर SP डॉ. जितेंद्र यादव के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. आत्मसमर्पण करने वाले 9 नक्सलियों पर कुल 39 लाख रुपए का इनाम था. नक्सलियों के आत्मसमर्पण पर सीएम विष्णुदेव साय ने खुशी जताई है.बता दें कि इस साल जनवरी से लेकर अब तक बीजापुर में कुल 180 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 76 नक्सलियों ने समर्पण किया है. सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर लिखा है कि माओवादियों की विचारधारा से क्षुब्ध होकर और छत्तीसगढ़ शासन की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बीजापुर के 30 माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है. इनमें से कई ईनामी माओवादी भी रहे हैं.साय ने आगे लिखा है कि माओवाद के काले साये से रक्षा के लिए हमारी सरकार हरसंभव और हर स्तर पर लड़ाई लड़ रही है. इस माओवाद के कुचक्र में फंस चुकी बस्तर की आम आदिवासी जनता भी अब पुनः मुख्यधारा में आने का प्रयास कर रही है, जो स्वागतेय है. हमारी सरकार नक्सलवाद का दामन छोड़ मुख्यधारा में आने वाले इन आदिवासियों के पुनरुत्थान के लिए तत्पर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here