छत्तीसगढ़ भवन और अन्य संनिर्माण के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे जो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं और 12वीं में टॉप मेरिट सूची में शामिल हुए है ऐसे श्रमिकों के बच्चों को मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत 1 लाख नगद राशि और 1 लाख दोपहिया वाहन खरीदने के लिए दिए जाएंगे.
छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में 10 शानदार छात्र-छात्राएं ऐसे हैं जिनके परिवार वाले मजदूरी करते हैं. इन श्रमिकों ने श्रम कार्यालय में अपना पंजीयन कर रखा है. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के मेधावी बच्चों को पढ़ने के लिए सहायता प्रदान की जाती है. इनमें से एक सहायता है मुख्यमंत्री नोनी बाबू मेधावी छात्र-छात्रा शिक्षा प्रोत्साहन योजना. इसी के तहत मेरिट में आए मेधावी छात्र-छात्राओं विभाग के द्वारा सभी 10 टॉपर्स को प्रोत्साहन स्वरुप दो-दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया जाएगा. यह चेक उन्हें आचार संहिता के हटते ही दिया जाएगा.
आप भी करवाए पंजीयन मिलेगा लाभ
श्रम विभाग की ओर से पंजीकृत मजदूरों को सरकारी योजना से लाभान्वित करने का प्रयास किया जाता है. खास तो यह है कि उन्हें अपने बच्चों के भविष्य के लिए भटकने की जरूरत नहीं है. वे श्रम विभाग के माध्यम से बच्चों की छात्रवृत्ति सहायता योजना, कोचिंग के लिए स्कॉलरशिप, दुर्घटना में मृत्यु और अपंगता की स्थिति में सहायता हासिल कर सकते हैं. इन तमाम योजनाओं की जानकारी श्रम विभाग की ओर से समय-समय पर शिविर आयोजित कर दी जा रही है. सभी श्रमिकों को अपना पंजीयन करवा सरकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहिए.
कक्षा 10वीं में मेरिट सूची में आने वाले पंजीकृत श्रमिक के बच्चे रायगढ़ की बबीता पटेल, जांजगीर की करुणा कैवर्ट, बालोद की पदमनी, जिज्ञासा, तोषण कुमार, महासमुंद की देनीशा प्रधान, राजनांदगांव की वंशिका साहू, बलरामपुर की अंशिका गुप्ता व कक्षा 12वीं में मेरिट सूची में आने वाले धमतरी के समीर कुमार, बालोद के खोमेंद्र कुमार को राशि दी जाएगी.