चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष पूरनलाल अग्रवाल ने चेंबर के संविधान संशोधन को विधिसम्मत बताते हुए इसका स्वागत किया है. वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज टीम कैट के मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह देव ने संविधान संशोधन को असंवैधानिक बताए जाने के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में आयोजित आमसभा में इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया था.
विक्रम सिंह देव ने मीडिया से चर्चा में कहा कि संविधान संशोधन के लिए आहुत बैठक में सभी लोग मौजूद थे. इसके अलावा 25 हजार व्यापारियों को हमने डाक के जरिए प्रेस रिलीज भेजा है. यही नहीं चेंबर के वरिष्ठ सदस्य पूरनलाल अग्रवाल ने इस बिल का स्वागत किया है. इस बिल संशोधन को स्वागत किया है.बता दें कि चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के संविधान संशोधन के खिलाफ पूर्व चेंबर अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने रजिस्ट्रार फर्म सोसायटी के साथ वाणिज्य मंत्री लखन देवांगन से शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि 27 अप्रैल को चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष द्वारा चेंबर भवन में विशेष आमसभा बुलाकर संविधान में संशोधन किए गए हैं. इस संविधान संशोधन का न तो प्रकाशन किया गया, और न ही सूचना पत्र जारी किया गया था.