Home छत्तीसगढ़ बिलासपुर एयरपोर्ट से अब नहीं होगी फ्लाइट कैंसिल, स्पेशल VFR ऑपरेशन की...

बिलासपुर एयरपोर्ट से अब नहीं होगी फ्लाइट कैंसिल, स्पेशल VFR ऑपरेशन की मिली अनुमति

38

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर एयरपोर्ट से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. अब यहां से कम फ्लाइट कैंसिल होगी. दरअसल, गुरुवार को डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने अलायन्स एयर के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के दस्तावेज के आधार पर बिलासपुर एयरपोर्ट को स्पेशल वीएफआर Special Visual Flight Rules (VFR) ऑपरेशन की अनुमति दे दी है. अब खराब मौसम में उड़ान भरना और लैंड करना आसान हो जाएगा. बता दें कि पहले खराब मौसम की वजह से कई फ्लाइट्स रद्द  कर दी जाती थी. स्पेशल वीएफआर के तहत अब 1500 मीटर तक विजिबिलिटी में फ्लाइट का ऑपरेशन किया जाएगा. हालांकि अभी नाइट लैंडिंग की सुविधा मिलना अभी भी बाकी है.

पहले खराब मौसम के कारण बिलासपुर के बिलासा देवी केंवट चकरभाठा एयरपोर्ट की कई फ्लाइट कैंसिल कर दी जाती थी. यह समस्या ठंड, कोहरा और बारिश के मौसम में भी हुआ करता था, लेकिन अब यात्रियों को इस परेशान का सामना नहीं करना पड़ेगा.

बनाया गया था एप्रोच कंट्रोल यूनिट
बता दें कि स्पेशल वीएफआर ऑपरेशन के लिए पिछले 11 मई को बिलासपुर एयरपोर्ट के एटीसी टावर में एप्रोच कंट्रोल यूनिट की स्थापना की गई थी. इसके साथ ही स्पेशल वीएफआर ऑपरेशन से संबंधित दस्तावेज भी अलायन्स एयर को जमा किया गया था. इसी के आधार पर डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन से स्पेशल वीएफआर की अनुमति मिली है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here