Home राष्ट्रीय भारत और मालदीव की दुश्मनी में कैसे मलाई काट रहा तीसरा देश?...

भारत और मालदीव की दुश्मनी में कैसे मलाई काट रहा तीसरा देश? 6 महीने में हुआ मालामाल

38

भारत और मालदीव (India and Maldives)  की लड़ाई में तीसरा देश मलाई काट रहा है. इंडियन टूरिस्ट ने मालदीव का बायकॉट किया तो पड़ोसी श्रीलंका की बल्ले-बल्ले हो गई. मालदीव से मुंह मोड़ने के बाद इंडियन टूरिस्ट अब श्रीलंका का रुख कर रहे हैं और वहां जमकर पैसे खर्च रहे हैं. साल 2022 के मुकाबले 2023 में श्रीलंका जाने वाले इंडियन टूरिस्ट्स की संख्या करीब दोगुनी हो गई. ज्यादा टूरिस्ट की संख्या मालदीव से रिश्ते बिगड़ने के बाद बढ़ी है.

कैसे श्रीलंका की बल्ले-बल्ले?
ttgasia की एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2023 में 302,844 इंडियन टूरिस्ट श्रीलंका छुट्टियां मनाने पहुंचे. यह साल 2022 के 123,004 के मुकाबले करीब दोगुना है. श्रीलंका सरकार को अनुमान है कि साल 2024 में करीब 6 लाख इंडियन टूरिस्ट आएंगे. भारतीय पर्यटकों को लुभाने के लिए श्रीलंका के टूरिज्म डिपार्टमेंट ने एक खास कैंपेन भी लॉन्च किया है. मुंबई, दिल्ली जैसे शहरों में रोड शो करवा रही है. कई और शहरों में रोड शो का प्लान है.

श्रीलंका के टूरिज्म मिनिस्टर हारिन फर्नांडो (Harin Fernando) ने खुद स्वीकार किया है कि भारत-मालदीव की तल्खी का फायदा उन्हें मिला. CNBC से बात करते हुए फर्नांडो ने कहा कि इंडियन टूरिस्ट ने मालदीव का बायकॉट किया. इसका फायदा हमें मिला. वह कहते हैं कि साल 2030 तक भारत, टूरिज्म में चौथा सबसे ज्यादा पैसा खर्च करने वाला देश होगा. इसलिए हमारी निगाहें खासतौर से इंडियन टूरिस्ट पर टिकी हैं. मालदीव फैक्टर ने हमारी मदद की.

श्रीलंका में सबसे ज्यादा इंडियन टूरिस्ट
श्रीलंका टूरिज्म डिपार्टमेंट के मुताबिक साल 2023 में वहां कुल 1,487,303 टूरिस्ट आए. जिसमें से अकेले 30,2844 इंडियन टूरिस्ट थे. जुलाई 2023 के बाद से इंडियन टूरिस्ट की संख्या लगातार बढ़ती गई. टूरिज्म डिपार्टमेंट के मुताबिक जनवरी 13759, फरवरी में 13714, मार्च में 18959, अप्रैल में 19915, मई में 23016, जून में 26830, जुलाई में 23461, अगस्त में 30593, सितंबर में 30063, अक्टूबर में 28222, नवंबर में 30339 और दिसंबर में 43973 इंडियन टूरिस्ट श्रीलंका आए.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here