सीएम विष्णु देव साय ओडिशा में विधानसभा और लोकसभा चुनाव के चलते लगातार दौरे कर रहे है. सीएम साय आज ओडिशा में संबलपुर लोकसभा के कुचिंदा में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे हुए थे. सीएम से ओडिशा से वापस छत्तीसगढ़ लौट आए है. उन्होंने राजधानी रायपुर के पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड में पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने ओडिशा के पक्ष में माहौल होने की बात कही. इसके साथ ही विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.
सीएम साय ने ओडिशा में चुनावी दौरे को लेकर कहा- ”आज हमारा ओडिशा दौरे का 6वां दिन था. हमने ओडिशा में अब तक 7 लोकसभा और 14 विधानसभाओं का चुनावी दौरा किया है. वहां बहुत अच्छा माहौल है, भाजपा के पक्ष में इतनी तेज धूप के बाद भी भारी संख्या में मतदाता आ रहे हैं जो इंगित करता है कि इस बार उड़ीसा में परिवर्तन होकर रहेगा. सीएम साय ने कहा कि बीजेडी की 25 साल से जो वहां सरकार चल रही है जनता ने उसे इस बार उखाड़ कर फेंकने का मन बना लिया, इस बार ओडिशा की जनता वहां पर भाजपा की सरकार बनाएगी और विधानसभा के साथ-साथ लोकसभा में भी अधिकांश सीटें बीजेपी जीतेगी.
अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर कहा कि आज कांग्रेस, आम आदमी पार्टी या किसी दूसरे पार्टी के लोग हो ये सभी अपना जन आधार अपना खो चुके हैं. देश की जनता का उनसे विश्वास उठ चुका है. इन लोगो को अपनी हार स्पष्ट दिख रही है इसलिए अनर्गल बात कर रहे हैं. सीएम साय ने कल प्रियंका गांधी को लेकर ट्वीट किया है जिसमें छत्तीसगढ़ में 5000 करोड़ के चावल घोटाले का जिक्र किया है. इस ट्वीट को लेकर सीएम कहा कि चावल घोटाले को लेकर कार्रवाई कर रहे हैं, आप भी देख रहे हैं दुनिया भी देख रही है. वहीं जयराम रमेश के बयान को लेकर सीएम साय ने कहा कि यह लोग ज्यादा भ्रष्टाचार कर रहे हैं तो जांच एजेंसी को ज्यादा काम भी मिल रहा है.