इस साल की शुरुआत से ही सोने और चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है. हालांकि, बीते अप्रैल महीने में ही सोने चांदी की बढ़ी हुई कीमतों ने अपने सारे पिछले रिकार्ड भी तोड़ डाले थे. फ़िलहाल सोने की कीमत 80 हजार के करीब पहुंच गई है. वहीं, चांदी की कीमतों ने तो नए कीर्तिमान रच डाले हैं. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने Local 18 को बताया कि साल 2019 में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना मात्र 38,000 रुपए में मिल रहा था. जबकि वर्तमान में सोने का रेट दोगुना से भी अधिक हो गया है. वहीं, चांदी की कीमतें भी लगातार बढ़ती जा रही है.
महंगा हो गया है सोना
राजधानी पटना सर्राफा बाजार में सोमवार (20 मई) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 69,800 रुपए चल रहा है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज भी प्रति 10 ग्राम 76,950 रुपए है. जबकि, इससे पहले तक 24 कैरेट सोने का भाव 76,350 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 68,600 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव 58,300 हो गया है.
चांदी ने तोड़ डाला सारा रिकॉर्ड
वहीं, चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में 5000 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी आई है. इसी के साथ आज भी चांदी कल ही तरह 90,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से सर्राफा मंडी में बिक रही है. जबकि, इससे पहले तक चांदी की कीमत 85,000 रुपए प्रति किलोग्राम थी.
ये है आज का एक्सचेंज रेट
वहीं, दूसरी ओर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो बता दें कि आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 67,700 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 56,800 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि, चांदी बेचने का रेट आज भी 87,000 रुपए प्रति किलोग्राम है. बताते चलें कि सर्राफा मंडी में सोने चांदी की एक्सचेंज रेट इसकी क्वालिटी और हॉलमार्क इत्यादि कारणों से थोड़ी ऊपर नीचे भी हो सकती है.