Home राष्ट्रीय 21वीं सदी का भारत इंडी गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं...

21वीं सदी का भारत इंडी गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता, 4 जून को इनके इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा-पीएम मोदी

13

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने उपस्थित जनसमूह का आह्वान करते हुए केंद्र में मजबूत सरकार बनाने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि मजबूत सरकार अपने परिवार को मजबूत करने के लिए नहीं बल्कि गरीब लोगों को मजबूत बनाने के लिए जरूरी है. पीएम मोदी ने कहा कि जो काम पिछले 10 सालों में हुए हैं उतने काम आने वाले पांच वर्षों में होंगे. पीएम मोदी ने कांग्रेस समेत विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं पर जमकर हमला बोला और कहा कि चार जून को इनके इरादों पर करारा प्रहार होगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि जनता इनके इरादों पर प्रहार करेगी और जनता देश में भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति और सनातन संस्कृति को गाली देने वालों को जनता सबक सिखाएगी. पीएम मोदी ने कहा ये प्रहार होगा – देश में भ्रष्टाचार पर, तुष्टिकरण की राजनीति पर, टुकड़े-टुकड़े गैंग पर, समाज को लड़ाने वाली गंदी सोच पर, सनातन को गाली देने वाली विकृत मानसिकता पर और ये प्रहार होगा अपराधी, माफिया, जंगलराज पर, ये प्रहार होगा महिला विरोधी मानसिकता पर.

पीएम मोदी ने इंडिया अलायंस के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, देखिए ये कैसे लोग हैं, प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का मंदिर वालों ने उनके घर जाकर निमंत्रण दिया कि आप प्राण प्रतिष्ठा में आइए. लेकिन, इन्होंने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया. ये ऐसे लोग हैं कि एक इंसान जिसे अदालत ने चोरी करने के गुनाह में सजा दी है, जो जेल काट रहा है, बीमारी के कारण उसे घर आने का अवसर मिला है. उसके घर जाकर इन्हें बढ़िया-बढ़िया खाना पकाकर खाने की फुर्सत है, लेकिन इनके पास रामलला के यहां जाने की फुर्सत नहीं है.

प्रधानमंत्री ने उपस्थित जनसमूह से कहा, आपका ये उत्साह और आशीर्वाद दिखा रहा है कि छठे और सातवें चरण में देश में क्या होने वाला है. कल (सोमवार) ही पहले 5 चरण का चुनाव पूरा हुआ है. पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हो गया था, इसके बाद के चरणों में इंडी गठबंधन ध्वस्त हुआ और कल हुए पांचवें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here