Home छत्तीसगढ़ RPF IG और DSC के खिलाफ मानहानि की कार्रवाई करने स्टॉफ ने...

RPF IG और DSC के खिलाफ मानहानि की कार्रवाई करने स्टॉफ ने GM से मांगी अनुमति

17

जीएम दांडले नाम के एक RPF स्टॉफ (नागपुर रेल मंडल) ने इसके लिए जीएम को पत्र लिखा है. पत्र में दावा किया गया है कि उनके विरूद्ध आरपीएफ अधिकारी अमिय नंदन सिन्हा और पंकज चुघ के खिलाफ वे मानहानि समेत अन्य कानूनी कार्रवाई चाहते है. पत्र में दावा किया गया है कि नागपुर रेल मंडल में रहते हुए उनपर वरिष्ठ अधिकारियों का सम्मान न करने, चरित्र खराब होने समेत कई आरोप लगाते हुए उनका तबादला नागपुर से रायपुर रेल मंडल कर दिया गया.

लेकिन उन्होंने कैट बैंच नागपुर की शरण ली और इसके बाद उनका स्थानांतरण कोर्ट ने खारिज किया. अब उक्त स्टॉफ ने जीएम को पत्र लिखकर कानूनी कार्रवाई करने की अनुमति मांगी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here