Home छत्तीसगढ़ GST चोरी पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दिया बयान, कहा- ईमानदार...

GST चोरी पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने दिया बयान, कहा- ईमानदार टैक्सपेयर को कर रहे प्रोत्साहित, जिससे प्रदेश का होगा विकास

5

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने GST चोरी पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी सरकारी सप्लाई है, जिस भी क्षेत्र में हम ईमानदार टैक्सपेयर को प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं, सभी से उम्मीद है की टैक्स दें. जिससे प्रदेश का विकास होगा. इसके साथ ही वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने अन्य मुद्दों पर भी बयान दिया है.

संस्कृत बोर्ड में हुए खुलासे को लेकर वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि शिक्षा के लिए पूर्ण रूप से मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री समर्पित हैं. जो भी गलत करेगा उसे कठोर से कठोर सजा देने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.

भाजपा में शामिल हुए पूर्व कांग्रेस नेताओं को दीपक बैज के डिस्पोजल कहने पर मंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार किया है. बीजेपी का परिवार जिस तरह से बढ़ा है पूरे देश ही नहीं पूरी दुनिया ने देखा है. 1984 में जो पार्टी दो लोकसभा सीटों पर थी. वही पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दे पाने में सफल हुई. भाजपा का परिवार बढ़ा है. 18 करोड़ से अधिक सदस्यों की पार्टी बनकर सबसे बड़ी राजनीतिक दल होने का दर्जा भाजपा को मिला है. बीजेपी अभियान के तहत विदेश के लोग भी भाजपा को समझने आते हैं. कांग्रेस एक डूबती नाव है. अगर उनके अध्यक्ष किसी भी चीज पर टिप्पणी करते हैं तो उनके सर्टिफिकेट की भाजपा के कार्यकर्ताओं को जरूरत नहीं है.

भाजपा प्रवेश अभियान पर मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि प्रदेश में तीन बार छत्तीसगढ़ का जनादेश मिला है. लोकसभा में भी रिकॉर्ड सीटें मिली हैं. पीएम मोदी के नाम की सुनामी इस चुनाव में देखने मिल रही है. सभी भाजपा को आशीर्वाद देने जरूर आऐंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here