Home छत्तीसगढ़ बेमेतरा के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, 1 की मौत, रायपुर में 5...

बेमेतरा के बारूद फैक्ट्री में ब्लास्ट, 1 की मौत, रायपुर में 5 घायलों का इलाज जारी

34

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में शनिवार सुबह एक बारूद फैक्ट्री में जोरदार धमाका हो गया. ब्लास्ट के बाद इलाके के कई गांवों में अफरा-तफरी मच गई. ब्लास्ट में कई लोगों के मारे जाने की भी खबर सामने आ रही है. मलबे में कई लोगों के दबे होने की भी आशंका है, लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. फैक्ट्री के पास हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई है.

प्रशासन की टीम मौके पर

फिलहाल फैक्ट्री में धमाका क्यों हुआ, इसकी जांच की जा रही है. लोगों को धमाके वाले इलाके से दूर रखा जा रहा है. बेमेतरा के यह बारूद फैक्ट्री काफी बड़े इलाके में फैला हुआ है. धमाके के बाद आस-पास के इलाके के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ब्लास्टिंग के बाद बेरला एसडीओपी फौरन मौके पर पहुंचे.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. फिलहाल फैक्ट्री से घायलों को निकालने का काम किया जा रहा है. कुछ घायलों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर लाया जा राह है. बेरला ब्लॉक के ग्राम बोरसी का यह पूरा मामला है.

बेमेतरा में हुए फैक्ट्री ब्लास्ट को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि बोरसी में अत्यंत हृदय विदारक घटना हुई हैं. लगातार प्रसाशन के संपर्क में हूं. एसपी से बात हुई हैं. राहत और बचाव का कार्य शुरू हो गया है. प्रशासन की टीम मौक़े पर मौजूद है. दमकल की गाड़ियां भी आसपास के जिलों से बुलाए गए हैं. हर संभव प्रयास प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है. मलबे में भी कुछ लोगों की फंसे होने की आशंका है. बचाव कार्य के बाद ही स्तिथि स्पष्ट हो पाएगी. फिलहाल पूरा प्रशासन एकजुट होकर लगा हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here