Home राष्ट्रीय सोना-चांदी की खरीदारी का बेस्ट मौका,आज भी कम कीमत पर बिक रहा...

सोना-चांदी की खरीदारी का बेस्ट मौका,आज भी कम कीमत पर बिक रहा गोल्ड

24

पिछले 04 दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में ठहराव देखने को मिल रहा है. बता दें कि इससे पहले सोना और चांदी रिकॉर्ड कीमतों पर बिक रहा था. पाटलिपुत्र सर्रफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने Local 18 को बताया कि बढ़ी हुई रेट के बाद कल से खरीदारों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. उन्होंने आगे कहा कि सोने-चांदी के खरीदारी के लिए ये समय मुफीद है. वहीं, बाजार विश्लेषकों की माने तो सर्राफा बाजार में जल्द ही सोने-चांदी की कीमतों में इलेक्शन के परिणाम तक फिर से बूम आने की उम्मीद है.

आज क्या है सोने का रेट?
राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोमवार (27 मई) को भी 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 67,700 रुपए है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 75,350 रुपए चल रहा है. जबकि, इससे पहले तक 24 कैरेट सोने का भाव 77,050 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. जबकि, 22 कैरेट सोने का भाव 69,200 रुपए प्रति 10 ग्राम था. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव 57,000 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

कितने में बिक रही है चांदी?
वहीं, चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में भी कल के वनिस्पत आज कोई चेंज नहीं आया है.आज भी चांदी 89,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है. जबकि, इससे पहले तक चांदी की कीमत 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी.

वहीं, अगर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो आपको बता दें आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 66,200 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 55,500 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि, चांदी बेचने का रेट आज भी 86,000 रुपए प्रति किलोग्राम है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here