Home राष्ट्रीय इस बैंक के कर्मचारियों को मिलेगी एक महीने की एक्स्ट्रा सैलरी, 2800...

इस बैंक के कर्मचारियों को मिलेगी एक महीने की एक्स्ट्रा सैलरी, 2800 इंप्लॉइज को होगा फायदा

15

वित्तीय वर्ष 24 में अच्छा प्रदर्शन करने के कारण कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक ने अपने कर्मचारियों को 1 महीने की सैलरी बोनस के रूप में देने का फैसला किया है. इससे बैंक के 2800 कर्मचारियों को लाभ होगा. बैंक ने 31 मार्च 2024 तक 35408 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. यह पिछले साल के मुकाबले 15.16 फीसदी ज्यादा है. बैंक का डिपॉजिट 2587 करोड़ रुपये बढ़कर 20216 करोड़ रुपये हो गया है.

बैंक को वित्त वर्ष 24 में 384 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा है. इससे पिछले वित्त वर्ष यह 181 करोड़ रुपये था. टीओआई के मुताबिक बैंक के चेयरमैन मिलिंद काले ने कहा है, 5-6 साल पहले जब बैंक पर cyber अटैक हुआ था तब कर्मचारियों के मनोबल को काफी चोट पहुंची थी. इसके बावजूद कर्मचारियों ने बैंक के परिचालन को संभाला. बैंक अब मुश्किल परिस्थितियों से बाहर आ गया है. कर्मचारियों के प्रयासों को सम्मानित करने के लिए बैंक के बोर्ड ने बोनस देने का फैसला किया है.”

नए लोन प्रोडक्ट्स
बैंक नए लोन प्रोडक्टस जारी कर रहा है. बैंक 18-24 महीनों के रीपेमेंट टेन्योर के साथ 20,000-50,000 रुपये के लोन विकल्प लेकर आ रहा है. इसके अलावा बैंक टेक्नोलॉजी में निवेश करने की योजना बना रहा है. बैंक का नेट एनपीए 31 मार्च तक 1.54 फीसदी था. बैंक ने साहेबराव देशमुख को-ऑपरेटिव बैंक और मराठा सहकारी बैंक का अधिग्रहण किया था इसके बावजूद बैड लोन को कंट्रोल में रखा गया.

नए मर्जर नहीं
बैंक ने कहा है कि अब और कोई मर्जर फिलहाल करने की योजना नहीं है. बैंक के पास पहले से 170 ब्रांच है. बैंक अब गुजरात और दक्षिण भारत से डिपॉजिट बढ़ाने पर काम कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here