Home राष्ट्रीय 15 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD का अलर्ट-...

15 से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD का अलर्ट- अगले 4 दिन होंगे भारी

113

देश के कई इलाकों में अब भी बारिश जारी है और इसके बरकरार रहने की संभावना बनी हुई है. भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि देश में मानसून के सक्रिय रहने से अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और मध्य भारत में बारिश होने की संभावना है. आईएमडी का अलर्ट है कि इन इलाकों में बारिश के चलते बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिल सकती है. अरुणाचल प्रदेश और असम व मेघालय में भी गरज के साथ बिजली गिरने और तेज वर्षा की चेतावनी दी गई है. नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में आज और कल, अरुणाचल प्रदेश, असम व मेघालय में आज भारी बारिश होने की संभावना है.

वहीं पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में कल बारिश देखने को मिली. एमपी से सटे छत्तीसगढ़ 6 सितंबर को वर्षा होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के ऊपरी क्षेत्रों में आज, कल और 6 सितंबर को बारिश की चेतावनी जारी की गई है. ओडिशा में भी 5 और 6 सितंबर को बारिश का अलर्ट है.
केरल, कर्नाटक में फिलहाल बारिश से राहत के आसान नहीं

दक्षिण भारत में केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है और 6 सितंबर तक जारी रहने की उम्मीद है. जबकि उत्तर में 4 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में छिटपुट और भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. यहां गरज के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. 4 और 5 सितंबर को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में आज और कल बहुत भारी बारिश की भी संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here