Home राष्ट्रीय AK-47 और M-16 से सलमान खान को उड़ाने की थी साजिश, समझें...

AK-47 और M-16 से सलमान खान को उड़ाने की थी साजिश, समझें क्‍या था लॉरेंस बिश्‍नोई का प्‍लान

20

बॉलीवुड के सुपरस्‍टार सलमान खान को जान से मारने की बड़ी साजिश रची गई थी. लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग सलमान के घर पर AK-47, M-16 और AK-92 जैसे बड़े हथियार के साथ हमला करने की तैयारी में थे. लॉरेंस बिश्‍नोई के गुर्गे सलमान खान की कार और उनके फार्म हाउस पर बड़ा हमला करने की साजिश रच रहे थे. पाकिस्‍तान से हथियार मंगाने की तैयारी चल रही थी. बताया जाता है कि इसके लिए पाकिस्‍तान के एक बड़े हथियार डीलर से लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग की बातचीत भी चल रही थी. हालांकि, लॉरेंस ब‍िश्‍नोई गैंग की इस साजिश की बू सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस को पहले ही लग गई थी. समय रहते गैंग के खतरनाक इरादे को नाकाम कर दिया गया.

सलमान खान की हत्‍या को लेकर लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने बड़ी और खतरनाक साजिश रची थी. लारेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान की कार और फार्म हाउस पर AK-47, AK-92 और M-16 जैसे बड़े हथियारों से हमला करने वाला था. सारे हथियार पाकिस्तान के बड़े हथियार डीलर से लारेंस बिश्नोई गैंग ऑर्डर करने वाला था. सलमान खान की कार और फार्म हाउस पर हमला कर इन हथियारों से एक्‍टर सलमान खान को मौत के घाट उतारने का बड़ा प्लान था. इस तरह से बड़े और आधुनिक हथियार से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्धू मुसेवाला की हत्या की थी. FIR कॉपी में साफ-साफ लिखा है कि कैसे लॉरेंस बिश्नोई गैंग इन हथियारों का इस्तेमाल सलमान खान का मारने के लिए करने वाला था.

लॉरेंस बिश्‍नोई के 4 गुर्गे गिरफ्तार
नवी मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग के 4 गुर्गों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान धनंजय सिंह तपे सिंह उर्फ अजय कश्यप, गौरव भाटिया उर्फ न्हायी, वस्पी खान उर्फ वसीम चिकना और जीशान खान उर्फ जावेद खान के तौर पर की गई है. सलमान खान का पनवेल फार्म हाउस की रेकी करने के दौरान इन चारों आरोपियों को पकड़ा गया. इस पूरे मामले में लारेंस बिश्नोई और अनमोल बिश्नोई मुख्य आरोपी हैं. इनके अलावा FIR में गोल्डी बरार, रोहित गोदारा, संपत नेहरा, रॉकी शूटर सहित कुल 18 से ज्यादा आरोपियों के नाम शामिल हैं.

सलमान के अपार्टमेंट पर नजर
लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग का गुर्गा सलमान खान के गैलेक्‍सी अपार्टमेंट पर नजर रख रहा था. इस मामले में दर्ज FIR के मुताबिक, संपत नेहरा सलमान खान के मुंबई वाले घर से कुछ दूरी पर एक इमारत में किराए पर फ्लैट लेकर रुका था. इस दौरान उसे रेकी करने का जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन जब उसे लगा कि पुलिस उसके पीछे है तो वह वहां से निकल गया.

पाकिस्‍तान के हथियार तस्‍कर से डील
सलमान खान पर हमला कर उनकी हत्‍या करने की साजिश को अंजाम देने के लिए लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने आधुनिक हथियारों का इस्‍तेमाल करने की प्‍लानिंग कर रखी थी. AK-47, AK-92 और M-16 जैसे हथियार मंगाने के लिए पाकिस्‍तान में बैठे डोगर नामक शख्स के साथ डील चल रही थी. वीडियो कॉल के जरिए डोगर ने बिश्नोई गैंग के लोगों को बड़े-बड़े हथियार दिखाया था. बातचीत होने के बाद यह तय हुआ कि कनाडा में बैठा बिश्नोई गैंग का बॉस 50 फीसदी रकम एडवांस में और 50 फीसदी रकम हथियारों की डिलिवरी होने के बाद ट्रांसफर करेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here