Home राष्ट्रीय सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट बंद पर मिडकैप स्टॉक्स में छाई रौनक, BSE का मार्केट...

सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट बंद पर मिडकैप स्टॉक्स में छाई रौनक, BSE का मार्केट कैप 427 लाख करोड़ के रिकॉर्ड हाई पर

7

पूरे दिन भारी उतार – चढ़ाव के बाद दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट फ्लैट क्लोज हुआ है. हालांकि मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. ऑटो सेक्टर के स्टॉक्स में भी रौनक नजर आई. इसके बावजूद आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 33 अंकों के गिरावट के साथ 76,456 अंकों पर क्लोज हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 6 अंकों की मामूली तेजी के साथ 23,265 अंकों पर क्लोज हुआ है.

रिकॉर्ड हाई पर मार्केट कैप

भारतीय शेयर बाजार भले ही फ्लैट क्लोज हुआ हो लेकिन बीएसई पर लिस्टेड शेयरों का मार्केट वैल्यू रिकॉर्ड हाई पर क्लोज हुआ है. एक्सचेंज पर लिस्टेड शेयरों का वैल्यू 427.05 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है. जो इसके पहले सेशन में 425.22 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. आज के ट्रेड में मार्केट कैप में 1.83 लाख करोड़ रुपये के उछाल के साथ क्लोज हुआ है.

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में ऑटो, एनर्जी, मीडिया, रियल एस्टेट कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में तेजी रही. जबकि बैंकिंग, आईटी, हेल्थकेयर, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स स्टॉक में गिरावट देखने को मिली है. मिडकैप स्टॉक्स और स्मॉलकैप स्टॉक्स में रौनक बरकरार है. बाजार में गिरावट के बावजूद निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 0.77 फीसदी की उछाल के साथ क्लोज हुआ है.

तेजी और गिरने वाले शेयर्स 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 स्टॉक्स तेजी के साथ तो 14 शेयर गिरकर बंद हुए. आज कुल 3969 शेयरों में ट्रेड हुआ जिसमें 2467 तेजी के साथ 1397 गिरकर बंद हुए. 376 शेयर्स अपर सर्किट में तो 130 स्टॉक लोअर सर्किट के साथ बंद हुआ है. तेजी वाले शेयरों में एल एंड टी 1.64 फीसदी, टाटा मोटर्स 1.26 फीसदी, मारुति सुजुकी 1.14 फीसदी, एनटीपीसी 0.95 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.93 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.92 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.88 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. जबकि कोटक महिंद्रा बैंक 1.44 फीसदी, एशियन पेंट्स 1.18 फीसदी, आईटीसी 0.95 फीसदी, रिलायंस 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ क्लोज हुए है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here