Home राष्ट्रीय डेढ़ शांणे हैं भारत के लोग! लोन लेते हैं बैंक से और...

डेढ़ शांणे हैं भारत के लोग! लोन लेते हैं बैंक से और निवेश बाजार में, अब बैंकों की बारी, बदलेंगे FD का नियम

10

एसबीआई सहित तमाम सरकारी बैंकों ने खुद को बचाने की गुहार लगाई है. बैंकों की शिकायत है कि हमारे पास लोन लेने वालों की तो लाइन लग रही है, लेकिन पैसे जमा करने लोग नहीं आ रहे. इस लिहाज से फंड की कमी होती जा रही है. ऐसे में लोगों को आकर्षित करने के लिए कुछ प्रलोभन यानी इंसेंटिव देना पड़ेगा. बैंकों के समूह ने इस बाबत वरिष्‍ठ सरकारी अधिकारियों से बातचीत भी की है और जल्‍द ही इसका समाधान निकालने को कहा है. इसके लिए एफडी (FD) पर नियम बदलने का सुझाव भी दिया है, ताकि इसमें निवेश बढ़ाया जा सके.

इकनॉमिक टाइम्‍स के अनुसार, बैंकों के कर्ज बांटने की दर वित्‍त्‍वर्ष 2023-24 में जमाओं के मुकाबले कहीं ज्‍यादा बढ़ गई है. आलम ये है कि अब बैंकों के पास कर्ज बांटने के लिए फंड की कमी हो रही है और जमा बढ़ नहीं रहा है. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि वित्‍तवर्ष 2020-21 में जहां राष्‍ट्रीय जमा के अनुपात में बैंकों का डिपॉजिट रेट 6.2 फीसदी था, वहीं 2022-23 में यह घटकर 4 फीसदी पर आ गया है. साफ जाहिर है कि लोग बैंकों में पैसे जमा नहीं करते, लेकिन लोन सरकारी बैंकों से ही लेना चाहते है

फिर कहां लगा रहे अपना पैसा
सरकारी बैंकों ने कहा है कि शेयर बाजार और म्‍यूचुअल फंड से मिल रहे बंपर रिटर्न को देखते हुए ज्‍यादातर लोग अपना पैसा इन्‍हीं विकल्‍पों में निवेश करते हैं और बैंक एफडी में निवेश लगातार कम हो रहा है. बैंकों में जमा की दर जहां 3 साल में 2.2 फीसदी घट गई है, वहीं शेयर बाजार में निवेश 0.8 फीसदी बढ़ गया है. म्‍यूचुअल फंड में निवेश तो और भी बढ़ता जा रहा है.

क्‍यों एफडी से हो रहा मोहभंग
बैंकों ने जमाओं में लगातार आ रही गिरावट का भी कारण बताया है. वरिष्‍ठ अधिकारियों से हुई बातचीत में बैंकों के समूह ने बताया कि एफडी पर लोगों को टैक्‍स छूट 5 साल पर ही मिलती है. ज्‍यादातर टैक्‍स सेविंग एफडी का लॉक इन पीरियड 5 साल का है. वहीं, इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग स्‍कीम (ELSS) जैसी म्‍यूचुअल फंड की स्‍कीम में लॉक इन पीरियड सिर्फ 3 साल का है और इस पर रिटर्न भी एफडी के मुकाबले कहीं ज्‍यादा मिल जाता है.

आखिर क्‍या है इसका तोड़
सरकारी बैंकों के समूह ने वरिष्‍ठ अधिकारियों को इस मुश्किल का सुझाव भी दिया है. उन्‍होंने कहा है कि लोगों को बैंक में पैसे जमा करने के लिए लुभाना होगा. इसका सबसे अच्‍छा तरीका टैक्‍स सेविंग एफडी पर लॉक इन पीरियड घटाना है. अगर 5 साल के बजाए 3 साल की एफडी पर भी टैक्‍स छूट देना शुरू कर दिया जाए तो लोग बैंकों में पैसे जमा करना शुरू कर देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here