Home राष्ट्रीय एसएससी सीजीएल के कब से भरे जाएंगे फॉर्म, किस दिन होगी परीक्षा?...

एसएससी सीजीएल के कब से भरे जाएंगे फॉर्म, किस दिन होगी परीक्षा? पढ़ें यहां लेटेस्ट अपडेट्स

6

अगर आप ग्रेजुएट हैं और कर्मचारी चयन आयोग (SSC) CGL के लिए इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. एसएससी ने सीजीएल परीक्षा के लिए पंजीकरण स्थगित कर दिया है. हालांकि इसके कारण के बारे में SSC कोई जानकारी नहीं दी है. एसएससी जल्द ही SSC CGL के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर सकता है.

एसएससी सीजीएल के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 जुलाई, 2024 निर्धारित की गई थी. इसके लिए नई वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को योग्यता मानदंडों को चेक करना चाहिए. SSC CGL आवेदन प्रक्रिया में विभिन्न चरण शामिल हैं जैसे कि जानकारी भरना, आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करना और आवेदन शुल्क का भुगतान करना. आयोग उम्मीदवारों के लिए फॉर्म करेक्शन विंडो भी ओपेन करता है. करेक्शन विंडो उन उम्मीदवारों के लिए है जो आवेदन फॉर्म में भरे गए विवरणों में बदलाव करना चाहते हैं और सबमिट किए गए विवरण सही नहीं हैं.

SSC CGL 2024 के लिए ऐसे करें आवेदन 
SSC CGL की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर, पंजीकरण विंडो सर्च करके एक यूजर आईडी के रूप में पंजीकरण करें.
पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवंटित क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें.
‘अप्लाई करें’ बटन पर क्लिक करें.
‘कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा’ वाले लिंक पर क्लिक करें.
सभी विवरण भरें और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें.
उम्मीदवार ऑनलाइन या ऑफ़लाइन मोड में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.

उम्मीदवारों को पहली बार 200 रुपये का करेक्शन फीस देनी होगी. हालांकि अगर उम्मीदवार दूसरी बार करेक्शन के लिए आवेदन करते हैं, तो उन्हें 500 रुपये का भुगतान करना होगा. परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आयोग द्वारा निर्धारित निश्चित आयु यानी 18 वर्ष से 32 वर्ष, शैक्षिक और फिजिकल आवश्यकताओं को पूरा करना होगा. यह सुनिश्चित करना अनिवार्य है कि योग्यता के ये मानदंड पूरे हों, नहीं तो कर्मचारी चयन आयोग किसी भी ऐसे उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर देगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here