छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुए आगजनी कांड की जांच करने शुक्रवार को कांग्रेस की डेलीकेशन टीम बलौदाबाजार पहुंची. इस दौरान प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के साथ कांग्रेस पार्टी के कई नेता मौजूद थे. टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर और एसपी कार्यालय को देखा. इसके बाद दल ने बलौदाबाजार में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया. मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि बलौदाबाजार आगजनी और हिंसा का जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री हैं. मुख्यमंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.
बलौदाबाजार की घटना को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमत्री भूपेश बघेल ने धरने पर बैठने की चेतावनी दे दी है. इतना ही नहीं कांग्रेस डेलीकेशन के दौरे के बाद उन्होंने सरकार को चेतावनी भरा ट्वीट भी किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘ऐसा मंजर देखकर, हम हैरान रह गए!’
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने किया पोस्ट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट में भूपेश बघेल ने लिखा,’बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट परिसर में हुई घटना से छत्तीसगढ़ कलंकित हुआ है. कार्यालय धू-धूकर जलता रहा और कलेक्टर-एसपी पीछे के दरवाज़े से भाग गए. यह ‘काली इमारत’ काले कारनामे वाली भाजपा सरकार के निकम्मेपन की गवाह है. यह सरकार क़ानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रही है. इसे एक पल भी पद पर रहने का अधिकार नहीं है.’
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा,’हाथ पर हाथ रखकर तमाशा देख रही यह निकम्मी सरकार तत्काल अपराधियों को पकड़े और कड़ी कार्रवाई करे. पुलिस ऐसे निर्दोष लोगों को पकड़ना बंद करे जो घटना में शामिल नहीं थे. इस घटना के बाद से कई लोग लापता हैं, प्रशासन इसकी सूची जारी करें. किसी का पति लापता है तो किसी का पिता. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि कुछ लोग नागपुर से भी आए थे. भाजपा सरकार का प्रशासन से भी भरोसा उठ गया है, इसलिए स्वयं की जाँच समिति बनानी पड़ी है. अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता खामोश नहीं बैठेगा.’