प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है. इसे ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार भी एक नवंबर को विजन डॉक्यूमेंट लाने की तैयारी कर रहा है. इसे लेकर राज्य सरकार लगातार विभागीय समीक्षा करने में जुटी हुई है. संगठन से निर्देश मिलने के बाद सांसद भी अब इस काम में जुट गए हैं.
छत्तीसगढ़ विजन डॉक्यूमेंट के खास पाइंट
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विजन डॉक्यूमेंट बनाने का दायित्व राज्य नीति आयोग को सौंपा गया है
भारत सरकार के नीति आयोग की सलाहकार निधि छिब्बर ने मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ में बनाए जा रहे विजन डॉक्यूमेंट 2047 के संबंध में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली
विजन डॉक्यूमेंट को लेकर नागरिकों और स्वयंसेवी संस्थाओं से सुझाव लेने की भी पहल की जाएगी
राज्य नीति आयोग द्वारा पिछले लगभग एक महीने से लगातार विषय विशेषज्ञों के साथ बैठकों का आयोजन कर विस्तृत विचार विमर्श किया जा रहा है