Home राष्ट्रीय बस्तर, सरगुजा सहित 13 जिलों में होगी बारिश, 4-5 दिनों में आ...

बस्तर, सरगुजा सहित 13 जिलों में होगी बारिश, 4-5 दिनों में आ सकता है मानसून, चलेगी आंधी

27

पूरे छत्तीसगढ़ में मानसून कभी भी छा सकता है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने में 4 से 5 दिन लगेंगे. उससे पहले बस्तर संभाग के जिलों में जोरदार बारिश होने के आसार हैं. विभाग का कहना है कि बारिश होने से एक तरफ पारा गिरेगा, तो दूसरी तरफ लोगों को उमस से राहत मिलेगी. विभाग के मुताबिक, बारिश होने से प्रदेश के मौसम में ढाई डिग्री से ज्यादा गिरावट होगी. मानसून फिलहाल बीजापुर और सुकमा में अटका हुआ है. दूसरी ओर, प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. इस वजह से कुछ जगहों पर उमस ने लोगों को परेशान कर रखा है. रायपुर में अधिकतम तापमान रहा 39 डिग्री हो गया है.

मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के जगदलपुर, बस्तर, बकावंड, लोहंडीगुडा, तोकापाल, दरभा, बास्तानार, सरगुजा, मनेंद्रगढ़, कोरिया, बलरामपुर, सूरजपुर और जशपुर में बारिश होगी. गौरतलब है के रायपुर सहित पूरे प्रदेश में 17 जून को भी सुबह से ही बादल छाए रहे. कई जगह हल्की-हल्की बारिश होने से हवाएं ठंडी हो गईं. इस बीच कई जगह धूप ने भी लोगों को परेशान किया. मौसम विभाग ने कहा कि 19 जून से अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी. मौसम विभाग ने कहा कि मानसून को आगे बढ़ाने के लिए सारे सिस्टम एक्टिव हैं. इसलिए यह आने वाले किसी भी दिन पूरे प्रदेश में आ सकता है. उसके पहले प्रदेश के कई शहरों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. कई शहरों में आंधी चलेगी और बिजली गिरेगी.

रायपुर 38.5 डिग्री
बिलासपुर 38.4 डिग्री
अंबिकापुर 38.5 डिग्री
जगदलपुर 34.6 डिग्री
दुर्ग 39.2 डिग्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here