ईडी की ओर से क्या-क्या दलीलें
-ASG राजू ने कहा कि फंड का एक हिस्सा गोवा चुनाव के दौरान गोवा में अरविंद केजरीवाल के होटल में ठहरने के लिए इस्तेमाल किया गया था. इसके दस्तावेजी साक्ष्य हैं.-ASG राजू ने कहा कि ग्रैंड हयात होटल में 1,00,000 रुपये का भुगतान प्राप्त किया गया. अरविंद केजरीवाल कमरा नंबर 7215 में ठहरे थे.-पचास हजार की दो किस्तों में 1 लाख का भुगतान किया गया. चरणप्रीत ने पेमेंट का अरेंजमेंट किया था. कोर्ट चरणप्रीत की जमानत याचिका खारिज कर चुका है. चरणप्रीत को हवाला के जरिए 45 करोड़ मिला था, जिसका इस्तेमाल गोवा चुनाव में हुआ था.-ASG राजू ने कहा कि गोवा चुनाव में जिन पैसों का इस्तेमाल हुआ इसका दस्तावेजी सबूत है. अंगड़ियों ने अपने बयान में भी इसके बारे में बताया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अब रेगुलर जमानत पर बाहर आना चाहते हैं. दिल्ली शराब केस में अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने कथित आबकारी ‘घोटाले’ से जुड़े धनशोधन मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर बृहस्पतिवार को फैसला सुरक्षित रख लिया. बुधवार को भी अरविंद केजरीवाल की नियमित जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान भरी अदालत में अरविंद केजरीवाल ने ईडी की खूब शिकायत की और जमानत मांंगी. हालांकि, ईडी की ओर एस एएसजी राजू ने जमानत का विरोध किया और अरविंद केजरीवाल पर आरोपों की बौछार कर दी. अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी का विरोध करते हुए बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी के लिए ‘साउथ ग्रुप’ से 100 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी. ईडी ने अदालत से कहा कि इस मामले में बतौर आरोपी नामजद आम आदमी पार्टी (आप) कोई अपराध करती है तो इस पार्टी के प्रभारी को दोषी माना जाएगा. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईडी ने लोगों की आजादी का सौदा किया. अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर गुरुवार यानी आज भी सुनवाई हुई. तो चलिए जानते हैं कि कोर्ट रूम बहस में किसने क्या दलील दी.
अरविंद केजरीवाल की नियमित जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में किसने क्या कहा?
ईडी की ओर से क्या-क्या दलीलें
-ASG राजू ने कहा कि फंड का एक हिस्सा गोवा चुनाव के दौरान गोवा में अरविंद केजरीवाल के होटल में ठहरने के लिए इस्तेमाल किया गया था. इसके दस्तावेजी साक्ष्य हैं.-ASG राजू ने कहा कि ग्रैंड हयात होटल में 1,00,000 रुपये का भुगतान प्राप्त किया गया. अरविंद केजरीवाल कमरा नंबर 7215 में ठहरे थे.-पचास हजार की दो किस्तों में 1 लाख का भुगतान किया गया. चरणप्रीत ने पेमेंट का अरेंजमेंट किया था. कोर्ट चरणप्रीत की जमानत याचिका खारिज कर चुका है. चरणप्रीत को हवाला के जरिए 45 करोड़ मिला था, जिसका इस्तेमाल गोवा चुनाव में हुआ था.-ASG राजू ने कहा कि गोवा चुनाव में जिन पैसों का इस्तेमाल हुआ इसका दस्तावेजी सबूत है. अंगड़ियों ने अपने बयान में भी इसके बारे में बताया है.
संबंधित खबरें
‘केजरीवाल की और कस्टडी क्यों चाहिए?’ कोर्ट के सवाल पर ED का बड़ा खुलासा
अरविंद केजरीवाल से जब भरी अदालत में जज ने पूछा, क्या आप कुछ कहना चाहते हैं?
अनवर ढेबर को लेकर रायपुर से निकली UP STF, मेरठ कोर्ट में होगी पेशी
कौन है NDA का वह सांसद, शराब कांड में भरी अदालत में केजरीवाल ने ले लिया नाम?
जज साहब, ED ने आजादी का सौदा किया… अरविंद केजरीवाल ने अदालत से की शिकायत, मांगी रेगुलर बेल
अरविंद केजरीवाल ने क्या-क्या दलील दी?
-अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि ED अभी भी गिरफ्तारी का मूल्यांकन कर रही है, लेकिन ये बयान देते रहे हैं कि 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई थी.-केजरीवाल के वकील ने कहा कि ईडी कहती है कि मैं आप का राष्ट्रीय संयोजक हूं और इसलिए पार्टी द्वारा किए गए हर काम के लिए मैं जिम्मेदार हूं. AAP को कभी नहीं 45 करोड़ मिले थे.-अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि आज की तारीख में मैं अभी भी सीबीआई मामले में आरोपी नहीं हूं. मुझे 21 मार्च को क्यों गिरफ्तार किया गया? उससे पहले क्यों नहीं गिरफ्तार किया गया?-केजरीवाल के वकील ने कहा कि क्या ईडी एक स्वतंत्र एजेंसी है? या कुछ राजनीतिक आकाओं के हाथों में खेल रही है?-अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि केजरीवाल को 21 मार्च को ही क्यों गिरफ्तार किया गया, उससे पहले क्यों नहीं? आप उससे क्या चाहते हैं?-अरविंद केजरीवाल के वकील ने कहा कि अगर ईडी अभी भी सबूत इकट्ठा कर रही है तो यह कैसी जांच है.-केजरीवाल के वकील विक्रम चौधरी ने कहा कि अगस्त 2022 में जांच शुरू हुई. जुलाई 2023 तक ईडी के पास मेरे खिलाफ कुछ सबूत नहीं था. लेकिन पहला समन अक्टूबर 2023 में जारी हुआ. मुझे सीबीआई ने गवाह के तौर पर बुलाया है. 12 जनवरी को उन्होंने मुझे एक ईमेल भेजा. ईडी ने यह नहीं कहा कि मुझे संयोजक के तौर पर बुलाया गया था.-16 मार्च को चुनाव की घोषणा की गई. उसी दिन मुझे समन जारी किया गया. 20 मार्च को मेरा मामला हाईकोर्ट में सुना गया लेकिन अंतरिम राहत नहीं मिली मामला लंबित रहते ही शाम को मुझे गिरफ्तार कर लिया गया.
ईडी की ओर से क्या-क्या दलीलें
-ASG राजू ने कहा कि फंड का एक हिस्सा गोवा चुनाव के दौरान गोवा में अरविंद केजरीवाल के होटल में ठहरने के लिए इस्तेमाल किया गया था. इसके दस्तावेजी साक्ष्य हैं.-ASG राजू ने कहा कि ग्रैंड हयात होटल में 1,00,000 रुपये का भुगतान प्राप्त किया गया. अरविंद केजरीवाल कमरा नंबर 7215 में ठहरे थे.-पचास हजार की दो किस्तों में 1 लाख का भुगतान किया गया. चरणप्रीत ने पेमेंट का अरेंजमेंट किया था. कोर्ट चरणप्रीत की जमानत याचिका खारिज कर चुका है. चरणप्रीत को हवाला के जरिए 45 करोड़ मिला था, जिसका इस्तेमाल गोवा चुनाव में हुआ था.-ASG राजू ने कहा कि गोवा चुनाव में जिन पैसों का इस्तेमाल हुआ इसका दस्तावेजी सबूत है. अंगड़ियों ने अपने बयान में भी इसके बारे में बताया है.