*कॉल सेंटर की मदद से मिला हरदी-खेकतरा के मोहल्लेवासियों को शुद्ध पेयजल*
मुंगेली 21 जून, 2024// जिला प्रशासन द्वारा संचालित कॉल सेंटर की मदद से विकासखण्ड लोरमी के गांव हरदी-खेकतरा के मोहल्लेवासियों को शुद्ध पेयजल मिलने लगा है। ग्राम के श्री बसंत जांगड़े ने बताया कि उनके मोहल्ले में पेयजल की काफी समस्या थी। पेयजल के लिए गॉव के दूर अन्य हैण्डपम्प से पानी के लिए आश्रित रहना पड़ता था। श्री जांगड़े ने बताया कि इस समस्या से निजात पाने के लिए कॉल सेंटर में कॉल किया। जिसके पश्चात पीएचई विभाग के अमले द्वारा निरीक्षण कर बोर में तत्काल मोटर पंप/हैण्डपम्प स्थापित कर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कर दी गई है। अब मोहल्लेवासियों को हैण्डपम्प द्वारा पर्याप्त पानी मिल रहा है। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा आमलोगों की समस्याओं के समाधान के लिए कलेक्टोरेट में कॉल सेंटर की स्थापना की गई है, कोई भी व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर 9406275513, 9406275514, 9406275534, 8641002203 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायतें एवं समस्याएं दर्ज करा कर उचित समाधान प्राप्त कर सकते है।