Home राष्ट्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मंत्रियों को दो टूक, संगठन से ही सरकार,...

गृहमंत्री अमित शाह की मंत्रियों को दो टूक, संगठन से ही सरकार, काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

16

बीजेपी ने मिशन 144 को लेकर आज बड़ी बैठक की. बैठक में पिछले लोकसभा चुनाव में हारी हुई 144 सीटों पर जीत की रणनीति तैयार की गई. इसके अलावा इन सीटों पर मंत्रियों के प्रवास का फीडबैक लिया गया. गृहमंत्री अमित शाह ने सभी मंत्रियों को इस बार हारी हुई सीटों के से कम से कम 50 प्रतिशत सीटें जीतने का लक्ष्य दिया है. इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने जिन मंत्रियों ने अपने प्रवास पूरे नहीं किए या रिपोर्ट तैयार नहीं की उनको दो टूक हिदायत देते हुए कहा की संगठन का काम सबसे ऊपर है. सबसे पहले प्रवास पूरे करिए. मिशन 144 को लेकर बीजेपी की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पिछली बार से ज़्यादा सीटें जीतनी है.

पिछली बार 2019 में हारी हुई सीटों में से 30% सीटें जीती थी. इस बार 2024 में हारी हुई सीटों में से 50% जीतनी हैं. गृहमंत्री ने  सभी मंत्रियों को दो टूक कह दिया की पहले प्रवास कार्यक्रम पूरा करिए, संगठन का काम प्राथमिक रूप से जरूरी है. संगठन से ही सरकार में आते हैं. दरअसल समीक्षा के दौरान पता चला कि कई मंत्रियों ने प्रवास कार्यक्रम पूरे नहीं किए हैं. गृहमंत्री ने साफ कहा की संगठन का काम सर्वोपरि है. उसमें किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस बार सिर्फ 32 मंत्री ही पूरी रिपोर्ट दे पाए थे.

दूसरे चरण के प्रवास का कार्यक्रम तय
पहले चरण के प्रवास की रिपोर्ट में भाजपा को सकारात्मक रुझान मिल रहे हैं. दूसरे चरण का प्रवास कार्यक्रम भी तय किया गया. अक्टूबर से जनवरी तक दूसरे चरण का प्रवास कार्यक्रम होगा. बीजेपी अगले हफ्ते फीडबैक के लिए बड़ी बैठक करेगी. बीजेपी शासित राज्यों के  मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ बैठक की जाएगी. आज की बैठक में प्रवास रिपोर्ट केवल 32 मंत्रियों की आई थी, जिसको लेकर आलाकमान ने नाराजगी भी जताई. अब मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री से भी काम-काज का हिसाब लिया जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here