Home राष्ट्रीय नापाक मंसूबों के साथ सीमा पार से भारत में घुस सकते हैं...

नापाक मंसूबों के साथ सीमा पार से भारत में घुस सकते हैं 250 आतंकी, सेना एक्शन में

14

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के अड्डों पर करीब 250 आतंकियों के मौजूद होने संबंधी खुफिया जानकारी के बीच सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से किसी भी नापाक प्रयास का मुकाबला करने के लिए अपनी गतिविधियां तेज कर दी हैं. एलओसी पर कश्मीर के सबसे उत्तरी हिस्से केरन सेक्टर में अग्रिम चौकी पर तैनात सैनिक दोनों देशों के बीच पिछले साल फरवरी से संघर्ष विराम के बावजूद उच्च सतर्कता बरत रहे हैं. इस सीमा पर सैनिक दो मोर्चों पर लड़ते हैं. एक ओर वे पड़ोसी शत्रु पर नजर रखते हैं वहीं दूसरी ओर उन्हें भीषण सर्दी से भी मुकाबला करना होता है.

करीब 250 आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी
सेना का दावा है कि पिछले कुछ वर्षों में घुसपैठ कम हुई है. अधिकारियों ने यहां आए पत्रकारों के एक समूह से बातचीत की. उन्होंने कहा कि एलओसी के पार घुसपैठ के लिए विभिन्न ‘लॉन्च पैड’ पर करीब 250 आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी है. सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘इसलिए, हम पूरी सतर्कता बरत रहे हैं.’’ सेना आतंकवादियों की घुसपैठ के अलावा सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर भी चिंतित है. हाल ही में, जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा था कि सीमा पार से मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ रही है और पाकिस्तान इसका इस्तेमाल कश्मीर में आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए कर रहा है.

सर्दियों में करीब 15-20 फुट तक जमा हो जाती है बर्फ
उत्तरी कश्मीर क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) की रखवाली करने वाले सैनिक न केवल पड़ोसी शत्रु पर नजर रखते हैं, बल्कि उन्हें प्रतिकूल मौसम को लेकर भी सजग रहना होता है. जहां सर्दियों में करीब 15-20 फुट तक बर्फ जमा हो जाती है और कम से कम चार महीने के लिए क्षेत्र का संपर्क देश के बाकी हिस्सों से टूट जाता है. सर्दियों के नजदीक आने के साथ ही सैनिकों की लड़ाई भी कठिन होने वाली है. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में एक चौकी पर तैनात एक सैनिक ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह एक कठिन लड़ाई है. इन इलाकों में जीवन बहुत कठिन है.”

कुछ चौकियां 12,000 फुट तक की ऊंचाई पर हैं मौजूद
सेना की ये चौकियां घुसपैठ के पारंपरिक मार्गों की रक्षा की पहली पंक्ति हैं. इनमें से कुछ चौकियां 12,000 फुट तक की ऊंचाई पर हैं. ऊंची-ऊंची चोटियों, घनी वनस्पति के साथ सघन जंगल और कई जलधाराओं के साथ यह क्षेत्र मनुष्य के लिए एक कठिन चुनौती है. सेना के एक अधिकारी ने कहा, “स्थलाकृति के साथ ही, यहां का मौसम भी बहुत प्रतिकूल है, जब बर्फबारी होती है तो यहां बहुत अधिक ठंड हो जाती है. बर्फ 20 फुट तक जमा हो जाती है और तीन-चार महीने तक जमी रह सकती है.” सेना के अधिकारियों और सैनिकों की पहचान का सामरिक कारणों से खुलासा नहीं किया जा सकता.

सर्दियों में हेलिकॉप्टर के जरिये होती है निगरानी
सर्दियों के मौसम में, ऐसी चौकियों या उनके आधार शिविरों पर सैनिकों को आवश्यक सामान का भंडारण करना पड़ता है क्योंकि भारी बर्फबारी के कारण सड़क कट जाती है. ऐसे दिनों में हेलीकॉप्टर ही परिवहन का एकमात्र साधन होता है. अधिकारी ने बताया, “जब बर्फ जम जाती है तो सड़क, कई बंकर और अन्य बुनियादी ढांचा भी दिखाई नहीं देता है. ऐसे ऊंचे खंभे हैं जो ऐसी परिस्थितियों में हमारे लिए चिह्न (मार्कर) के रूप में कार्य करते हैं.’’ उन्होंने कहा कि प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद मातृभूमि की रक्षा करना प्राथमिकता है और इसे हर हाल में निभाना है। उन्होंने कहा, ‘अग्रिम चौकियों पर कभी-कभी ड्यूटी कई घंटों तक लंबी खिंच सकती है, खासकर अगर कोई जानकारी (आतंकवादियों की आवाजाही की)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here