9406275514 पर कॉल कर दे सकते हैं जानकारी
मुंगेली 03 जुलाई 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर जिले में बारिश के दिनों में घरों और आसपास निकलने वाले सर्प के रेस्क्यू एवं बाढ़ में फंसे लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 9406275514 जारी किया गया है, जिसमें कॉल कर आवश्यक सहायता के लिए त्वरित जानकारी दे सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से प्राप्त जानकारी पर बाढ़ में फंसे लोगों के बचाव एवं सर्प पकड़ने के लियेे रेस्क्यू टीम को संबंधित जगहों पर भेजा जाएगा।