Home राष्ट्रीय छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 5 माओवादियों के शव लेकर मुख्यालय पहुंची जवानों...

छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 5 माओवादियों के शव लेकर मुख्यालय पहुंची जवानों की टीम

16

छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है. बीते मंगलवार को हुए मुठभेड़ में जवानों ने माओवादी संगठन में PLGA बटालियन नंबर -1 के 5 पुरुष माओवादियो को मार गिराया है और घटना स्थल से  हथियार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामान और नक्सलियो का दैनिक सामान भी बरामद किया है, इस मुठभेड़ में जिन माओवादियो को जवानों ने मार गिराया है उनकी शिनाख्ती  में पुलिस जुटी हुई है.

बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों पर लाखों रुपए का इनाम घोषित था, जवानों को पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन लॉन्च कर नक्सलियों की अस्थाई कैंप में दबिश देकर जवानों ने 5 नक्सलियों का एनकाउंटर किया है, हालांकि अब तक जवानों की टीम वापस नहीं लौटी है, जवानों के वापस लौटने के बाद मुठभेड़ की पूरी जानकारी मिलने की बात  बस्तर के आईजी सुंदरराज पी  ने कही है.

PLGA बटालियन के सदस्य थे मारे गए माओवादी
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि अबूझमाड़ के जंगलों में 30 जून को कोहकामेटा, इरकभट्टी, मोहंती, सोनपुर से DRG, STF, आईटीबीपी व बीएसएफ की संयुक्त टीम को रवाना किया गया था.  2 जुलाई को अबूझमाड़ के घमंडी और हितुलवाड़ के जंगल में सुबह से ही माओवादियों और जवानों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ के बाद इलाके में सर्चिंग के दौरान कुल 5 पुरुष माओवादियों का शव बरामद किया गया.

घटनास्थल से 1 थ्री नॉट थ्री रायफल, तीन 315 रायफल व काफी संख्या में भरमार, BGL सेल, और विस्फोटक सामान भी बरामद की गई है, आईजी ने बताया कि जिन माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई वे संभवतः नक्सल संगठन के सेंट्रल कमेटी मेंबर की सुरक्षा में तैनात PLGA बटालियन नम्बर -1 के सदस्य हैं.

सेंट्रल कमेटी मेम्बर की सुरक्षा कई लेयर की होती है, मारें गए माओवादियों की शिनाख्ती की कार्यवाही की जा रही है, आईजी ने बताया कि बस्तर में बीते 6 महीने से चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में अब तक 136 माओवादियों को जवानों ने मार गिराया है और आने वाले दिनों में भी ऐसे ही नक्सल ऑपरेशन जारी रखने  की बात कही है.

1400 जवानों ने संयुक्त रूप से चलाया ऑपरेशन
दरअसल नारायणपुर जिले का अबूझमाड़ इलाका नक्सलियों के लिए काफी सुरक्षित ठिकाना माना जाता रहा है, लेकिन पिछले कुछ महीनो से बस्तर पुलिस ने इस इलाके को खास फोकस कर लगातार इस इलाके में संयुक्त रूप से नक्सल ऑपरेशन चला रही  है.

इस बार भी 5 जिलो से करीब 1400 जवान  अबूझमाड़ के एरिया में सर्चिंग के लिए निकले हुए थे और इस दौरान नक्सलियों से आमना सामना हुआ और जवानों को नक्सलियों से हुए  मुठभेड़ में सफलता मिली, आईजी से मिली जानकारी के मुताबिक केवल अबूझमाड़ इलाके में ही अब तक अलग अलग मुठभेड़ में  40 से ज्यादा माओवादियो को जवानों ने मुठभेड़ में मार गिराया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here