Home देश मॉर्गन स्टेनली के इंडेक्स में आज से बदलाव, भारतीय बाजार में आएंगे...

मॉर्गन स्टेनली के इंडेक्स में आज से बदलाव, भारतीय बाजार में आएंगे 5.5 बिलियन डॉलर, फायदे में रहेंगे ये शेयर

18

मॉर्गन स्टेनली के ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स में आज से हो रहे बदलाव (MSCI August 2024 rejig) से कई भारतीय शेयरों को तगड़ा फायदा होने वाला है. इसके तहत एचडीएफसी बैंक, डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल जैसे शेयरों को फायदा होगा. इस बदलाव से भारतीय बाजार को 5 बिलियन डॉलर से ज्यादा इनफ्लो मिलने की उम्मीद है.

इन शेयरों को मिलने वाली है इंडेक्स में जगह
एमएससीआई में अगस्त महीने में होने वाली समीक्षा का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. इस बदलाव में 7 शेयरों को इंडेक्स में शामिल किया जा रहा है, जबकि एक शेयर का वेटेज बढ़ाया जा रहा है. जिन शेयरों को इंडेक्स में जगह मिलने जा रही है, उनमें डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज, वोडाफोन आइडिया, जाइडस लाइफसाइंसेज, भारती एयरटेल, ऑयल इंडिया शामिल है. वहीं सबसे बड़े भारतीय बैंक एचडीएफसी बैंक का वेट बढ़ाया जा रहा है.

इस तरह आएगा अरबों डॉलर का इनफ्लो
एचडीएफसी बैंक का वेट बढ़ाए जाने से अकेले उसमें 1.5 बिलियन डॉलर का नेट इनफ्लो आ सकता है. वहीं डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज और वोडाफोन आइडिया में ढाई-ढाई सौ मिलियन डॉलर से ज्यादा का इनफ्लो आने की उम्मीद है. जाइडस लाइफसाइंसेज, भारती एयरटेल और ऑयल इंडिया तीनों को 200-200 मिलियन डॉलर से ज्यादा मिलने की उम्मीद है.

मॉर्गन स्टेनली के इंडेक्स से पड़ता है ये फर्क
मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल दुनिया भर के वित्तीय बाजारों के लिए कई इंडेक्स जारी करती है. उनमें ग्लोबल स्टैंडर्ड इंडेक्स भी प्रमुख है. इन इंडेक्स के आधार पर दुनिया के टॉप फंड हाउस अपने एसेट को एलोकेट करते हैं. जिन शेयरों को इंडेक्स में शामिल किया जाता है, उन्हें बढ़े इनफ्लो का फायदा मिलने लगता है, वहीं इंडेक्स के बाहर होने वाले शेयरों को इनफ्लो का नुकसान हो जाता है.

इंडिया स्मॉल-कैप इंडेक्स में बदलाव
एमएससीआई ने अपने इंडिया स्मॉल-कैप इंडेक्स को भी अपडेट किया है. इस इंडेक्स में 27 नए शेयरों को शामिल किया गया है. उनमें बंधन बैंक, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस, प्रोटीन ई-गवर्नेंस टेक्नोलॉजीज, पारस डिफेंस एंड स्पेस और आदित्य विजन के नाम शामिल हैं. वहीं डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज, कोचिन शिपयार्ड, इरेडा, हुडको, नेटवर्क 18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट और जयप्रकाश एसोसिएट्स जैसे शेयरों को इंडेक्स से बाहर कर दिया गया है.