Home देश विस्तारा की आखिरी फ्लाइट 11 नवंबर को भरेगी उड़ान, 3 सितंबर से...

विस्तारा की आखिरी फ्लाइट 11 नवंबर को भरेगी उड़ान, 3 सितंबर से बंद हो जाएगी बुकिंग

15

एयर इंडिया और विस्तारा के मर्जर को लेकर जोर शोर से तैयारियां जारी हैं. यह मर्जर दिसंबर, 2024 तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. अब इसे लेकर विस्तारा एयरलाइन ने घोषणा कर दी है कि उनकी आखिरी फ्लाइट 11 नवंबर को उड़ान भरेगी. एयरलाइन ने कहा है कि वह 3 सितंबर से बुकिंग भी बंद कर रहे हैं. इसके बाद न ही कोई बुकिंग ली जाएगी और 12 नवंबर से कोई भी फ्लाइट नहीं उड़ेगी. इसके साथ ही विस्तारा एयरलाइन के अंत की तारीख आ गई है.

एयर इंडिया को सौंप दिए जाएंगे विस्तारा एयरलाइन के एयरक्राफ्ट
विस्तारा एयरलाइन (Vistara) ने शुक्रवार को बताया कि 11 नवंबर को आखिरी उड़ान के बाद उनके एयरक्राफ्ट एयर इंडिया (Air India) को सौंप दिए जाएंगे. साथ ही बुकिंग भी एयर इंडिया के जरिए ही की जाएगी. उन्होंने बताया कि 11 नवंबर तक बुकिंग और फ्लाइट आराम से चलती रहेंगी. इसमें कस्टमर को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. विस्तारा के सीईओ विनोद कन्नन (Vinod Kannan) ने कहा कि पिछले 10 साल में हमारा साथ देने वाले सभी कस्टमर को हम धन्यवाद देते हैं. अब हम अपनी यात्रा को यहीं विराम दे रहे हैं. हम एयर इंडिया के साथ अपनी नई यात्रा को लेकर उत्साहित हैं. एयर इंडिया और विस्तारा का मर्जर सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. अब हम एयर इंडिया के विशाल नेटवर्क और फ्लीट के दम पर कस्टमर्स को और ज्यादा सुविधाएं दे पाएंगे.

कैम्पबेल विल्सन ने कहा- एयर इंडिया की सेवाओं में होगा इजाफा
एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैम्पबेल विल्सन (Campbell Wilson) ने कहा कि विस्तारा और हमारी टीम साथ मिलकर कई महीनों से काम कर रही है. हमारे एयरक्राफ्ट, फ्लाइंग स्टाफ और ग्राउंड स्टाफ मिलकर कस्टमर को एयर इंडिया के जरिए बेहतरीन सेवाएं देते रहेंगे. अब हमारे पास ज्यादा रूट्स, अतिरिक्त फ्लाइट और कर्मचारी होंगे. इसकी मदद से हम कस्टमर्स को शानदार अनुभव दे पाएंगे. मर्जर होने तक हमारे हर कदम की जानकारी विस्तारा और एयर इंडिया की तरफ से आपको मिलती रहेगी.

सिंगापुर एयरलाइन्स को सरकार से मिल गई एफडीआई की मंजूरी
इससे पहले सिंगापुर एयरलाइन्स ने जानकारी दी थी कि उन्हें भारत सरकार से एफडीआई की मंजूरी मिल गई है. एयर इंडिया ग्रुप में सिंगापुर एयरलाइन्स 25 करोड़ डॉलर का इनवेस्टमेंट करेगी. मर्जर पूरा होने के बाद कंपनी 67.5 करोड़ डॉलर तक का इनवस्टमेंट करेगी. इस मर्जर से एयर इंडिया दुनिया की दिग्गज एयरलाइन्स में शामिल हो जाएगी और इसमें SIA की हिस्सेदारी 25.1 फीसदी होगी. इसके साथ ही टाटा ग्रुप (Tata Group) और सिंगापुर एयरलाइन्स (Singapore Airlines) के ज्वॉइंट वेंचर से बनी विस्तारा के एयर इंडिया में मर्जर की दिशा में कंपनी एक कदम और बढ़ गई है.