Home राष्ट्रीय कोरोना के नए मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, 6 हजार से ज्यादा...

कोरोना के नए मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, 6 हजार से ज्यादा पहुंचा आंकड़ा, एक्टिव केस में कमी

8

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के एक्टिव केस में लगातार कमी आ रही है. कोरोना के एक्टिव केस की संख्या  50,594 से घटकर 50,342 हो गई है. लेकिन संक्रमण के नए मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है. सरकार के मुताबिक कल के मुकाबले आज कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी देखी गई है. मंत्रालय के मुताबिक एक दिन में कोरोना संक्रमण के 6395 नए मामले सामने आए जबकि बुधवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 5379 नए मामले सामने आए थे. आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 5,28,090 हो गई है. वहीं अब तक देश में कुल संक्रमण के मामले 4,44,78,636 हो गए हैं.

बुधवार को देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 50,594 थे. वहीं डेली पॉजीटिव रेट गिरकर 1.67 प्रतिशत तक पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश में 2.14 अरब कोरोना वैक्सीन की खुराक लग चुकी है. बुधवार को कोरोना के 5379 नए मामले सामने आए थे. वहीं मंगलवार को पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 4417 नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले बुधवार को 24 घंटे में 7094 कोरोना के मरीज ठीक भी हुए हैं.

देश में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख पहुंच गई थी. इसके बाद यह सिलसिला बढ़ता गया. फिर 23 अगस्त, 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर, 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. 16 सितंबर, 2020 को संक्रमित मरीजों की संख्या 50 लाख पहुंच गई. इसके बाद 28 सितंबर, 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर, 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर, 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर, 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे. 19 दिसंबर, 2020 को यह आंकड़ा एक करोड़ को छू लिया. पिछले साल 4 मई को संक्रमितों की संख्या 2 करोड़ और 23 जून, 2021 को 3 करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले 4 करोड़ के पार हो गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here