Home छत्तीसगढ़ नशे मे धुत युवक को उपमुख्यमंत्री के काफिले ने मारी ठोकर, जिला...

नशे मे धुत युवक को उपमुख्यमंत्री के काफिले ने मारी ठोकर, जिला हॉस्पिटल मे चल रहा इलाज

348

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के काफिले में शामिल एक वाहन ने नशे मे धुत युवक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है.जिसे लोरमी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ युवक की स्थिति को देखते हुए मुंगेली जिला हॉस्पिटल लाया गया है।

यह हादसा उस समय हुआ जब उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर से लोरमी कार्यक्रम मे शामिल होने जा रहे थे, तभी जुनापारा के पास काफिले में शामिल एक वाहन का टायर फट गया. टायर फटने से वाहन अनियंत्रित हो गया और बाइक सवार को ठोकर मार दी.बताया जा रहा की घायल युवक शराब के नशे मे था और सड़क पर लहराते हुए चल रहा था।

इस दुर्घटना में बाइक सवार घायल युवक की पहचान सूरज मरकाम के रूप में हुई है, जो भौंराकछार गांव का निवासी है. वह बुरी तरह से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि युवक का पैर टूट गया है। हादसे के बाद घायल युवक को तुरंत मुंगेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

घटना के उपरांत मानवीय संवेदना दिखाते हुये डिप्टी सीएम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी पहुंचकर मरीज से मिलकर चिकित्सकों से चोटिल व्यक्ति के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली और सूरज मरकाम के उपचार के लिये हर संभव उत्कृष्ट व्यवस्था करने के निर्देश दिये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here