देवरहट में शासकीय भूमि पर हटाया गया अवैध कब्जा
लोरमी एसडीएम श्री अजीत पुजारी ने की कार्यवाही
कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देश पर जिले के लोरमी तहसील के ग्राम देवरहट में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को हटाया गया। लोरमी एसडीएम श्री अजीत पुजारी के नेतृत्व में नायब तहसीलदार एम.के. कौशिक, लालपुर एवं लोरमी थाना प्रभारी की संयुक्त टीम ने यह कार्यवाही की है।
गौरतलब है कि कलेक्टर द्वारा कानून व्यवस्था के मद्देनजर शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने के निर्देश समय-समय पर दिए जाते रहे हैं। ग्राम देवरहट में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत लगातार मिल रही थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए यह कार्यवाही की गई है।