Home देश बीएसएफ में 10वीं पास के लिए 15000 भर्तियां, जनरल से लेकर ST,...

बीएसएफ में 10वीं पास के लिए 15000 भर्तियां, जनरल से लेकर ST, SC, OBC के लिए कितने पद

2

अगर आप भी केंद्रीय पुलिस बल में नौकरी करना चाहते हैं, तो एसएससी कांस्‍टेबल भर्ती के तहत बीएसएफ (बॉर्डर सेक्‍योरिटी फोर्स) में 15,654 भर्तियां निकली हैं. इसमें 13 हजार 306 पद पुरुषों के लिएऔर महिलाओं के 2348 पद शामिल हैं. बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 अक्‍टूबर तक ही है, इसलिए इससे पहले आप इन भर्तियों के लिए आवेदन कर दें. आवेदन प्रक्रिया के बाद इन भर्तियों के लिए परीक्षा जनवरी फरवरी में होगी.

बीएसएफ में किसके लिए कितने पद
बीएसएफ में कुल 15654 पदों में से अलग अलग श्रेणी के उम्‍मीदवारों के लिए पद आवंटित हैं. इसमें जहां जनरल वर्ग के पुरुष उम्‍मीदवारों के लिए 5563 पद हैं, तो वहीं ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए 2906 पद आरक्षित हैं. इसी तरह एससी वर्ग के लिए 2018 और एसटी श्रेणी के अभ्‍यर्थियों के लिए 1489 पद रिज्‍वर्ड हैं. ईडब्‍ल्‍यूएस के लिए 1330 पद आरक्षित हैं. इस तरह पुरुष अभ्‍यर्थियों के लिए कुल 13306 पद हैं. महिलाओं के लिए बात करें तो जनरल वर्ग से आने वाली महिला अभ्‍यर्थियों के लिए 986 पद हैं. ओबीसी के लिए 510 पद आरक्षित हैं. एससी वर्ग की महिलाओं के लिए 356 और एससी के लिए 262 पद आरक्षित हैं. ईडब्‍ल्‍यूएस वर्ग की महिलाओं के लिए 234 पद आरक्षित हैं. इस तरह महिलाओं के लिए कुल 2348 पदों पर भर्तियां हैं.

कौन कर सकता है अप्‍लाई
एसएससी जीडी कांस्‍टेबल के तहत होने वाली बीएसएफ की भर्तियों के लिए कोई भी दसवीं पास अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकता है. आयुसीमा की बात करें, तो उम्‍मीदवार की उम्र 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

SSC GD Constable 2025: कैसे करें अप्‍लाई
अगर आप भी बीएसएफ भर्ती के लिए अप्‍लाई करना चाहते हैं तो सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in. पर जाएं. यहां पर जाकर अपना रजिस्‍ट्रेशन करें. अगर आपका एसएससी की वेबसाइट पर पहले से रजिस्‍ट्रेशन है, तो पासवर्ड के माध्‍यम से लॉगिन करें. इसके बाद मांगी गई सभी जानकारियां भरकर अपना आवेदन करें.

कैसे होगा सेलेक्‍शन
बीएसएफ की भर्तियों के लिए सबसे पहले अभ्‍यर्थियों को कंप्‍यूटर आधारित टेस्‍ट देना होगा. इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षण (physical efficiency test) होगा. इसके अलावा चयनित अभ्‍यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण (physical standard test) भी होगा. सबसे आखिरी में मेडिकल टेस्‍ट कराया जाएगा.

13 भाषाओं में होगी परीक्षा
बीएसएफ भर्ती के लिए होने वाली परीक्षाएं कुल 13 भाषाओं में होगी. इसमें हिन्‍दी और अंग्रेजी के अलावा असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उडिया, पंजाबी, तमिल, तेलगू और उर्दू हैं.