कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिले में पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए परीक्षण एवं पंजीयन कार्य किया जा रहा है। योजना का लाभ दिलाने के संबंध में पैसे की मांग करने पर कॉल सेंटर के सम्पर्क नम्बर 9406275513, 9406275514, 9406275534 व 9406275535 में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।