Home राष्ट्रीय देश में कोरोना के सुधरे हालात, 24 घंटे में आए स‍िर्फ 5,221...

देश में कोरोना के सुधरे हालात, 24 घंटे में आए स‍िर्फ 5,221 नए मरीज, र‍िकवरी रेट हुआ 98.71 फीसदी

8

देश में अब कोरोना संक्रम‍ित मरीजों (Decline the number of corona infected patients) की संख्‍या में ग‍िरावट र‍िकॉर्ड की जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी क‍िए गए आंकड़ों के अनुसार प‍िछले 24 घंटे में भारत ने 5,221 नए कोरोनोवायरस संक्रमित मरीज र‍िकॉर्ड क‍िए गए हैं. इसके बाद अब कोव‍िड ​​​​-19 (Covid-19) मामलों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,00,580 हो गई है. जबकि सक्रिय मामले की संख्‍या 47,176 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताब‍िक प‍िछले 24 घंटों में 15 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है. इसके बाद अब कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,28,165 हो गई, जिसमें केरल की चार मौतों को भी शाम‍िल क‍िया गया है ज‍िस पर स्‍थ‍ित‍ि स्‍पष्‍ट क‍िया जाना बाकी था. प‍िछले 24 घंटे में महाराष्‍ट्र में तीन, छत्‍तीसगढ़ व दिल्‍ली में भी 2-2 मौत हुईं हैं.

मंत्रालय की ओर से सुबह 8 बजे तक कोरोना अपडेट के आंकड़े जारी क‍िए गए हैं. मंत्रालय के मुताब‍िक सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण दर 0.11 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय स्‍तर पर COVID-19 र‍िकवरी रेट अब बढ़कर 98.71 फीसदी हो गया है. प‍िछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय COVID-19 के मामलों में भी 769 की गिरावट दर्ज की गई है.

मंत्रालय के अनुसार दैनिक सकारात्मकता दर 2.82 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.72 प्रतिशत दर्ज की गई है. कोरोना संक्रमण को मात देने वालों का आंकड़ा भी बढ़कर 4,39,25,239 हो गया है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई. मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत कोविड वैक्सीन की 215.26 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here