शहर को स्वच्छ रखने आमजनों को किया गया जागरूक
मुंगेली 17 सितम्बर 2024// स्वच्छता ही सेवा थीम के अंतर्गत नगर पंचायत सरगांव में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कचरा संग्रहण में लगे गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया। इस दौरान वार्ड क्रमांक 02 में स्वच्छता अभियान चलकर सफाई कार्य किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत सीएमओ श्री घनश्याम शर्मा, पाषर्दगण, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।