जन दर्शन मे 226 आवेदन प्राप्त में हुए जिसमे सपा जिलाध्यक्ष मिलऊ यादव मुंगेली का आरोप जिला मे अधिकारी कर्मचारी की मनमौजी , विभाग को निजी संपत्ति समझना, विभागीय जानकारी ना देना ,मागे व शिकायत को अनुसुना करना
जनदर्शन में कलेक्टर आमजनों से हुए रूबरू, जन शिकायतों का नियमानुसार निराकरण करने के दिए निर्देश
जिला कलेक्टारेट में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे आमजनों से बारी-बारी रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप एवं उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव के निर्देशानुसार जिले की आमजनों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रत्येक मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में आमजन अपनी समस्याओं एवं मांगो को लेकर पहुंच रहे है। जिला प्रशासन के प्रति आमजनों को भरोसा बना रहे। इस हेतु सभी जिला स्तरीय अधिकारी प्राप्त आवदनों की जांचकर संवेदनशीलता के साथ निराकरण सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार से लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जनदर्शन में 226 आवेदन प्राप्त हुए। ग्राम पंचायत धनगांव के ग्रामीणों ने ग्राम में पेयजल की समस्या बताई और कहा कि गांव में बोर कई महीनों से बिगड़ा हुआ है, जिसके कारण महिलाओं को पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता है। कलेक्टर ने इसे तत्काल संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारी ग्राम में वस्तुस्थिति का जायजा लेने और समस्या का तत्काल समाधान कर ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। ग्राम उदका के अनुुजराम ने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा उन्हें मृत घोषित कर उनका पंेशन की राशि रोक दिया गया है। कलेक्टर ने जनपद सीईओ को तत्काल मामले की जांच कर संवेदनशीलता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्राम घोसर्रा की खेमश्वरी ने बताया कि उनका जमीन सम्मलित खाता में होने के कारण उनका धान विक्रय के लिए पंजीयन नहीं हो पा रहा है। उन्होंने पंजीयन किए जाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने इस संबंध में अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इसी तरह जनदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय, आर्थिक सहायता, महतारी वंदन योजना, मछली पालन के लिए पट्टा दिलाने, समाजिक पेंशन सहित विभिन्न आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल, जिला वन मण्डलाधिकारी श्री संजय यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान, श्री गिरीश रामटेके एसडीएम श्रीमती पार्वती पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।