Home मनी SIP का कमाल, ₹100 की मंथली सेविंग्‍स से बन सकते हैं लखपति,...

SIP का कमाल, ₹100 की मंथली सेविंग्‍स से बन सकते हैं लखपति, समझिए कैलकुलेशन

8

आम आदमी भी चाहे तो कंपाउंडिंग की ताकत की बदौलत लंबे समय तक छोटी सी रकम नियमित निवेश करें तो लखपति बन सकता है. एक आदमी छोटी बचत करके भी बड़ा कॉर्पस बना सकता है. आज हम आपको लखपति बनने का आइडिया बताने जा रहे हैं. आपका यह सपना म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान यानी एसआईपी (SIP) के जरिए निवेश से पूरा हो सकता है.

एसआईपी में निवेशकों को कंपाउंडिंग का फायदा मिलता है और लॉन्ग टर्म में ज्यादा रिटर्न की संभावना होती है. अगर आप नियमित रूप से लंबे समय तक निवेश करते हैं तो कंपाउंडिंग की ताकत आपके निवेश को काफी हद तक बढ़ा सकती है.

100 रुपये हर महीने 20 साल तक निवेश
मान लीजिए कि आप हर महीने 100 रुपये बचाकर एसआईपी में निवेश का ऑप्‍शन चुनते हैं. आप अगले 20 साल में 99,914.79 रुपये का फंड बना सकते हैं. यहां हम 12 फीसदी सालाना रिटर्न मानकर चल रहे हैं. ऐसा नहीं है कि म्‍यूचुअल फंड एसआईपी पर 12 फीसदी रिटर्न सिर्फ कहने की बात है. बाजार में कई ऐसी फंड स्कीम्स हैं, जिन्होंने लॉन्ग टर्म में बंपर रिटर्न दिया है.

कुल निवेश रकम- 24 हजार रुपये
कुल ब्याज- 75,915 रुपये
टोटल वेल्थ- 99,914.79 रुपये
100 रुपये हर महीने 30 साल तक निवेश
अगर आप हर महीने 100 रुपये बचाकर 30 साल एसआईपी में निवेश का ऑप्‍शन चुनते हैं तो 12 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से 3,52,991 रुपये का फंड बना सकते हैं.

कुल निवेश रकम- 36 हजार रुपये
कुल ब्याज- 3,16,991 रुपये
टोटल वेल्थ- 3,52,991 रुपये

क्या है SIP
बता दें कि सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान, म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक लोकप्रिय तरीका है. इसके जरिए हर महीने म्‍यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं. एसआईपी बिल्कुल बैंक आरडी की तरह होता है, लेकिन यहां आपको बैंक से ज्यादा रिटर्न बेहतर मिलता है. आपके बैंक अकाउंट से हर महीने तय समय पर तय राशि कटकर एसआईपी में निवेश होती रहती है.