स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ के तहत जिले के विभिन्न स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद मुंगेली के परमहंस वार्ड स्थित मारवाड़ी मुक्तिधाम में विभिन्न सामाजिक संगठनों ने श्रमदान कर साफ-सफाई में अपना योगदान दिया और लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उपस्थित संगठनों ने अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाएं रखने के लिए शपथ भी लिया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं, चेम्बर ऑफ कामर्स, हरियर मुंगेली, सुघ्घर मुंगेली, पंतजलि योग समिति के सदस्यगण मौजूद रहे।
गौरतलब है कि 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ की थीम पर स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिला, विकासखंड एवं ग्राम पंचायतों में विभिन्न विभागों द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना, गांव में गंदे एवं कचरे ढेर जमा स्थानों की सफाई, मेगा स्वच्छता अभियान का आयोजन तथा स्वच्छाग्रही, सफाई मित्र के योगदान की सराहना, पिछले वर्ष किये गए कार्यों को एक उत्सव के रुप में मनाया