समाजवादी पार्टी जिला ईकाई मुंगेली छत्तीसगढ़ के द्वारा दिनांक 4-10-2024 दिन सोमवार को 7 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला पंचायत कार्यालय धरमपुरा मुंगेली के सामने धरना प्रदर्शन और ज्ञापन का कार्यक्रम रखा गया था सात सूत्रीय मांग है (१) ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, जिला पंचायत मे पदस्थ पदाधिकारियों के द्वारा मनमौजी कार्य करना (२) पंचायतों मे हुए भ्रष्टाचार पर जांच व कार्यवाही करना (३) ग्राम पंचायतों मे विकास कार्य कमजोर होने पर ध्यानाकर्षण और सहयोग (४) वर्षो से आवास योजना पर अनेक बार दिए आवेदन पर जांच व कार्यवाही (५) मनरेगा के कार्य पर हुए भ्रष्टाचार पर जांच व कार्यवाही मजदूरों को मजदूरी भूगतान करे (६) पंचायत विभाग मे हुए विभिन्न मद की राशि दुरूपयोग की जांच व कार्यवाही (७) जिला पंचायत एवं जनपदो में विकास कार्य हेतु मांग और भ्रष्टाचार पर शिकायत के लिए दर दर भटकने की ओर तत्काल विभागीय कार्र करनें पर निवेदन /\जैसे बिन्दु पर धरना प्रदर्शन रखा गया था जहा जिला भर से सैकड़ों ग्रामीण ट्रेक्टर,आटो मोटरसाइकिल से जिला पंचायत कार्यालय धरमपुरा के सामने आए थे इस कार्यक्रम मे पुरूषों से ज्यादा महिलाओं ने भाग लिया था शासन की व्यवस्था कुछ भी नही था जबकि पुलिस विभाग अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मुंगेली के नाम लेकर धरना प्रदर्शन का अनुमति आदेश दिखाओ कह कर लोगो को धरना प्रदर्शन स्थल से हटाने की कोशिश किया गया ज्ञापन का समय 4 बजे था इस लिए और भी गांवों के लोग सैंकड़ों की संख्या मे अपने अपने गांव से निकल चुके थे जिसे यहां प्रशासन के द्वारा नोटिस का मामला मे उलझाने के कारण रोक दिया गया सपा जिलाध्यक्ष मुंगेली के द्वारा sdm मैडम के पास जाकर धरना प्रदर्शन की सूचना आवेदन दिया जाना विभाग के बाबूओं से चर्चा होना, धरना प्रदर्शन स्थल के आपत्ति पर विभाग के द्वारा कोई नोटिस ना मिलना जैसे अनेक प्रकार के विषय पर गहमा गहमी चर्चा हुआ उससे पहले तहसीलदार साहब धरना प्रदर्शन स्थल में ज्ञापन लेने पहुच गया था उसी बात को sdm मैडम के द्वारा कहा गया जाकर धरना प्रदर्शन स्थल मे ज्ञापन दे दो समाजवादी पार्टी के द्वारा अपने मांगों को जल्द पूरा करने की CEO साहब से निवेदन किया मांग पूरा नही होने पर आगे रैली घेराव उग्र आंदोलन करने की बात कही