प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जनपदवार आवास मित्र-समर्पित मानव संसाधन के चयन हेतु जारी अनंतिम सूची के विरूद्ध प्राप्त आपत्ति-दावा का चयन समिति के द्वारा निराकरण कर पात्र अभ्यर्थियों का अनंतिम मेरिट सूची जारी किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि मेरिट सूची के संबंध में 17 अक्टूबर तक कार्यालयीन दिवस में दावा-आपत्ति किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिला एवं जनपद पंचायत के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट में अनंतिम मेरिट सूची का अवलोकन कर सकते हैं।